SSC CGL Recruitment 2020-21 For 7035 Vacancies, Exam Date & Admit Card– कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission -SSC) ने भारत सरकार के मंत्रालयों, विभागों अन्य संगठनों में ग्रुप B एवं C पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये है. इन पदों की संख्या 7035 है. सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
SSC CGL Recruitment 2020-21 संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, के माध्यम से आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन केंद्र सरकार एवं अन्य सरकारी विभागों के विभिन्न मंत्रालयों के लिए किया जाएगा, आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं.
Show Contents
SSC CGL 2020-21 Recruitment Exam For 7035 Vacancies
SSC CGL Recruitment 2020-21 के लिए परीक्षा के चार स्तर हैं. Tier 1 परीक्षा में शार्ट लिस्ट किये गए कैंडिडेट्स Tier 2 की परीक्षा देंगे. जिसमे चार पेपर होते है. इनमे पेपर 1 और पेपर 2 अनिवार्य है. SSC CGL Tier-2 Exam में बहुविकल्पनीय प्रश्न (Objective Questions) पूछे जाते हैं. Tier-3 Exam लिखित परीक्षा (descriptive paper) के रूप में आयोजित की जाती है. Tier 4 में स्किल टेस्ट होता है.
SSC CGL 2020-21 Vacancies Details
Category | Vacancies |
General (UR) | 2891 |
SC | 1046 |
ST | 510 |
OBC | 1858 |
EWS | 730 |
Total | 7035 |
SSC CGL 2020-21: Details of Vacancies With Salary
- Pay Level-8 (Rs 47600 to 151100)
- Pay Level-7 (Rs 44900 to 142400)
- Pay Level-6 (Rs 35400 to 112400)
- Pay Level-5 (Rs 29200 to 92300)
- Pay Level-4 (Rs 25500 to 81100)
Application Free
- UR/ OBC/ EWS – Rs. 100/-
- Female candidates/ SC/ ST/ PH/ Ex-Servicemen – No Fee
Important Dates
- SSC CGL 2020-21 – In August month
Admit Card
SSC CGL admit card 2020-21 exam will be published in July last week.
Important Links:
Official Website | Click Here |
Official Notification | Click Here |