केंद्र सरकार ने नयी शिक्षा निति (New Education Policy- NEP 2021) के उचित कार्यान्वयन हेतु स्कूल एजुकेशन सिस्टम को मजबूत करने हेतु नई शिक्षा नीति के तहत स्टार्स (Strengthening Teaching Learning and Results for States- STARS) योजना को मंजूरी दी गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस योजना की घोषणा की. इस योजना में तक़रीबन 5,718 करोड़ रूपये खर्च होने का अनुमान है। इस योजना के लिए विश्व बैंक से 500 मिलियन डॉलर यानी 3700 करोड़ रूपए विश्व बैंक से लिए जाएंगे.
Show Contents
स्टार्स योजना क्या है?
इस योजना से शिक्षा के मूलभूत सिद्धांतों में सुधार होगा. शिक्षकों का प्रशिक्षण होगा और परीक्षा में सुधार होने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में भारत तैयारी के साथ भाग ले सकेगा. STARS Scheme को सही प्रकार से संचालित करने के लिए एक अलग से बोर्ड गठित किया जाएगा. दोस्तों इस लेख में हम आपको स्टार्स योजना क्या है, इसका उद्देश्य, लाभ एवं विशेषताएं आदि से सम्बंधित जानकारी प्रदान करने जा रहें है.
यह भी पढ़ें: National Education Policy: स्कूली शिक्षा में 10+2 खत्म, 5+3+3+4 की नई व्यवस्था होगी लागू
Stars Scheme 2021 के अंतर्गत आने वाले राज्य
फिलहाह स्टार्स योजना हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), राजस्थान (Rajasthan), महाराष्ट्र (Maharashtra), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), केरल (Kerala) और ओडिशा (Odisha) में लागू किया जाएगा। उसके बाद यह योजना पांच अन्य राज्यों में लागू होगा। जिन राज्यों में यह योजना बाद में लागू होगी उनमें गुजरात (Gujarat), झारखंड (Jharkhand), उत्तराखंड (Uttarakhand), असम (Assam) और तमिलनाडु (Tamil Nadu) शामिल हैं।
STARS Scheme 2021 Highlights
योजना का नाम | स्टार्स योजना |
किस ने लांच की | भारत सरकार |
उद्देश्य | शिक्षा के क्षेत्र को आगे बढ़ाना। |
लाभार्थी | भारत के विद्यार्थी। |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्दी लॉन्च की जाएगी |
साल | 2021 |
स्टार्स योजना का उद्देश्य
Stars Yojana 2021 का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र को आगे बढ़ाना है. इस योजना के अंतर्गत शिक्षण प्रणाली में भी सुधार आएगा, शिक्षकों को उचित प्रशिक्षण मिलेगा, एवं परीक्षा में सुधार के साथ अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में भारत तयारी के साथ भाग ले सकेगा.
#Cabinet approves World Bank supported Strengthening Teaching-Learning and Results for States (STARS) project; total project cost is Rs 5718 crore with the financial support of World Bank amounting to US $ 500 million: Union Minister @PrakashJavdekar #CabinetDecision pic.twitter.com/ULJP92jiEA
— PIB India (@PIB_India) October 14, 2020
स्टार्स योजना के लाभ तथा विशेषताएं
- इस योजना के माध्यम से टीचिंग-लर्निंग एवं परिमाण को मजबूत बनाया जाएगा.
- Stars Yojana का संचालन शिक्षा विभाग द्वारा किया जाएगा.
- इस योजना के अंतर्गत 5717 करोड़ रूपए का बजट निर्धारित किया गया है.
- विश्व बैंक से 500 मिलियन डॉलर यानि 3700 करोड रुपए लिए जायेंगे.
- स्टार्स योजना शिक्षण प्रणाली में सुधार आएगा, और भारत शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा.
- इस योजना को 6 राज्यों हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, केरल, उड़ीसा, आदि में लागू किया गया है.
- Stars Scheme 2021 में आपातकालीन प्रतिक्रिया घातक भी शामिल है, जो पढ़ाई में आने वाली बाधाओं को दूर करेगा.
स्टार्स स्कीम 2021 केंद्रीय क्षेत्र
Stars Scheme 2021 के माध्यम से नीचे दिए गए मुख्य केंद्रीय क्षेत्रों में विचार किया जायेगा।
- Physical Sciences
- Chemistry
- Biological science
- Nanosciences
- Data science and mathematics
- Earth Science
FAQs (स्टार्स योजना (STARS) 2021 से संबंधित प्रश्न और उनके उत्तर)
Q:1 स्टार्स योजना (STARS) क्या है?
Ans: यह योजना भारत अभियान का एक अहम् हिस्सा है, जिसके अन्तर्गत Stars Scheme 2021 को नई शिक्षा निति को शुरू करना है.
Q:2 Stars Scheme को क्यों जारी किया गया?
Ans: शिक्षण व्यवस्था को और भी अच्छा बनाने के लिए.
Q:3 इस योजना का लाभ देश के कौन से नागरिक प्राप्त कर सकते है?
Ans: Stars Scheme का लाभ देश के सभी स्टूडेंट्स नागरिक प्राप्त कर सकते है।
Q:4 स्टार्स स्कीम के उचित कार्यान्वयन के लिए कितने रूपए का बजट निर्धारित किया गया है?
Ans: केंद्र सरकार के द्वारा स्टार्स स्कीम के कार्यान्वयन के लिए 5717 करोड़ रूपए का बजट निर्धारित किया गया है।