Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

UAN Activate Kaise Kare, EPFO Portal से UAN रजिस्ट्रेशन और एक्टिवेशन

UAN का पूरा नाम यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (Universal Account Number) है. UAN को एक्टिव करने के लिए भारत सरकार ने EPFO पोर्टल लांच किया है. EPFO से आशय Employees Provident Fund Organization. इस पोर्टल के माध्यम से देश के नागरिक UAN लॉगिन करके अपनी पर्सनल डिटेल्स और EPF Balance को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. दोस्तों इस लेख में हम UAN Activate एवं रजिस्ट्रेशन कैसे करना है इसके बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहें हैं. इसलिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

Universal Account Number (UAN क्या) है

UAN एक यूनिक नंबर होता है जिसकी सहायता से कोई भी व्यक्ति अपने EPF Account की जानकारी प्राप्त कर सकता है एवं ईपीएफ अकाउंट को ऑनलाइन सचालित कर सकता है. EPF का पूरा नाम एम्प्लोयी प्रोविडेंट फण्ड होता है. UAN Employees के EPF खाते का नंबर होता है. जिसमे employees के पैसे जमा होते है | सभी व्यक्तियों का Universal Account Number अलग अलग होता है |

UAN Activate करने के बाद मिलने वाली सुविधाएं

  • ईपीएफ पासबुक डाउनलोड
  • प्रिंट अपडेटेड पासबुक
  • डाउनलोड यूएएन कार्ड
  • प्रिंट यूएएन कार्ड
  • केवाईसी जानकारी अपडेट करने की सुविधा
  • पीएफ विड्रोल

UAN Activate or Registration करने के लिए ज़रूरी चीज़े

यूएएन एक्टिवटे करने के लिए आपके पास निम्नलिखित चीजे होना आवश्यक है:-

  • Registred Mobile Number: जो मोबाइल नंबर आपने HR डिपार्टमेंट में EPFO रजिस्ट्रेशन के समय दिया था वह चालू होना चाहिए.
  • UAN: आपके पास UAN नंबर का होना जरुरी है. UAN के द्वारा ही आप आप UAN एक्टिव कर सकते है. यदि आपके पास यूएएन नंबर नहीं है तो आप HR Department से जाकर ले सकते हैं.

UAN एक्टिवेशन और रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

इच्छुक उम्मीदवार जो UAN को एक्टिवेट एवं रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-

  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको Important Links के सेक्शन में “Activate UAN” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, एवं कैप्चा कोड आदि भरना होगा.
  • यदि आपके पास UAN/ Member ID के अलावा पैन कार्ड या आधार कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हो.
  • मोबाइल नंबर के सेक्शन में उसी मोबाइल नंबर का प्रयोग करें जो सक्रिय है.
  • सारी जानकारी दर्ज करने के बाद “Get Authorization Pin” के बटन पर क्लिक करें.
  • बटन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको EPFO के Term and Conditions को स्वीकार करके मोबाइल नंबर पर आये OTP को भरना होगा.
  • OTP डालकर Validate OTP and Activate UAN के बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आप EPFO की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से UAN Activate कर सकते है.

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

1 thought on “UAN Activate Kaise Kare, EPFO Portal से UAN रजिस्ट्रेशन और एक्टिवेशन”

  1. Hello, I do adore your amazing site. That is a tremendous blog post. I really look forward to reading even more interesting topics that you’ll be posting in the future.

    Reply

Leave a Comment

%d bloggers like this: