Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

उम्मीद करियर पोर्टल 2023 umeedcareerportal.com ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लॉगिन

दोस्तों, आज इस लेख में में हम आपको उम्मीद करियर पोर्टल के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। इस पोर्टल को हरियाणा राज्य सरकार द्वारा लांच किया गया है ताकि शिक्षा को और बेहतर बनाया जा सके एवं बच्चों को शिक्षा की बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सके। इस लेख में हम आपको Umeed Career Portal 2023 क्या है, इसकी आवेदन प्रक्रिया, लाभ, उद्देश्य, विशेषताएं, पात्रता, एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज क्या है, आदि के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहें हैं. इसलिए सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

Umeed Career Portal 2023 – umeedcareerportal.com

उम्मीद करियर पोर्टल के माध्यम से छात्रों को काउन्सलिंग तथा करियर गाइडेंस प्रदान की जायेगी। यह गाइडेंस 10वीं एवं 12वीं के छात्रों को प्रदान की जायेगी। डायरेक्ट्रेट ऑफ़ स्कूल एजुकेशन ने उम्मीद काउन्सलिंग सेंटर भी प्रदेश के विभिन्न जिलों में खोले है। जिसके माध्यम से बच्चों की काउन्सलिंग तथा करियर गाइडेंस की जा रही है। Umeed Career Portal 2023 का लाभ केवल हरियाणा के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे ही उठा सकते हैं। उम्मीद करियर पोर्टल का लाभ उठाने के लिए आपको इस पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण की जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से मिल जायेगी।

Umeed Career Portal 2023 Overview

योजना का नाम उम्मीद करियर पोर्टल
किसके द्वारा लांच किया गया हरियाणा सरकार
लाभार्थी हरियाणा के विद्यार्थी
उद्देश्य काउंसलिंग तथा करियर गाइडेंस प्रदान करना।
आधिकारिक वेबसाइट Click Here
साल 2023

उम्मीद करियर पोर्टल का उद्देश्य

Umeed Career Portal 2023 के माध्यम से 10वीं एवं 12वीं के छात्रों को करियर के गाइडेंस प्रदान की जायेगी। जिससे छात्रों को यह पता चलेगा की किस क्षेत्र में पढ़ाई करना उनके लिए लाभदायक है। उम्मीद करियर पोर्टल 2023 के माध्यम से छात्रों को सही कोर्स का चयन करने में मदद मिलेगी, जिससे वह सही कोर्स चुन सकेंगे एवं अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकेंगे। इस पोर्टल के माध्यम से छात्रों के शेक्षणिक स्तर में सुधार होगा।

हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल: Gram Darshan Portal, 6197 पंचायत डिजिटल रिकॉर्ड

Haryana Umeed Career Portal 2023 के लाभ तथा विशेषताएं

  • इस पोर्टल के माध्यम से हरियाणा के छात्रों को काउंसिलिंग एवं करियर गाइडेंस प्रदान की जायेगी।
  • इस पोर्टल के माध्यम से छात्र अपनी रूचि के अनुसार सही विषय का चयन कर पाएंगे।
  • हरियाणा राज्य के विभिन्न जिलों में उम्मीद काउंसलिंग सेंटर की स्थापना की जाएगा।
  • इस पोर्टल के माध्यम से बच्चों का विकास होगा।
  • इस पोर्टल का लाभ केवल हरियाणा के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे ही उठा सकते हैं।
  • इस पोर्टल के अंतर्गत दी जाने वाली करियर गाइडेंस के माध्यम से छात्रों को यह पता चलेगा की किस क्षेत्र में पढ़ाई करना उनके लिए लाभदायक रहेगी।

उम्मीद करियर पोर्टल पर आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज (पात्रता)

  • आवेदक हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक सरकारी स्कूल का छात्र होना चाहिए।
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • स्कूल का आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

छात्र तथा शिक्षकों की ट्रेनिंग की लिंक

सेशनअटेंडीसपार्टिसिपेशन की लिंक
टीचर ट्रेनिंग सेशन ऑन यूसेज ऑफ उम्मीद करियर पोर्टलउम्मीद सेंटर्स, काउंसलर्स, पीजीटीhttp://bit.ly/umeedcareerportaltraining
स्टूडेंट इंगेजमेंट सेशन ऑन उम्मीद करियर पोर्टलकक्षा 10वीं तथा 12वीं के छात्रhttp://bit.ly/umeedcareerportalwebinar  

छात्र तथा शिक्षकों की आईडी तथा पासवर्ड

लॉगइन बायआईडीपासवर्ड
स्कूल/ टीचरस्कूल आईडी followed by t1 eg. 1234t1123456
छात्रछात्र का एसआरएन नंबर123456  

उम्मीद करियर पोर्टल पर आवेदन करने की प्रक्रिया

इच्छुक उम्मीदवार जो Umeed Career Portal पर आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम उम्मीदवार को उम्मीद करियर पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज खुलने के बाद आपको लॉगिन करना होगा।
  • यदि आप शिक्षक है तो आपको स्कूल आईडी दर्ज करनी होगी और यदि आप छात्र हैं तो आपको एसआरएन नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको लॉगिन करें के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • लॉगिन होने के बाद आप करियर, कॉलेजेस परीक्षाएं, छात्रवृत्ति, आदि से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है. यदि आपको SRN रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पता है तो आप अध्यापक या प्रिंसिपल से संपर्क करके एसआरएन नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

Haryana Umeed Career Portal Login

  • सर्वप्रथम आपको उम्मीद करियर पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट umeedcareerportal.com पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा।
umeed career portal login
  • यहाँ पर आपको SRN Reg No एवं Password दर्ज करके “लॉगिन” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आप पोर्टल पर सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाओगे।

नोट: उम्मीद करियर पोर्टल में लॉगिन होने के लिये अपना SRN रेजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें। लॉगिन करके करियर, कॉलेज, प्रवेश परीक्षा, वोकेशनल कोर्सेस और छात्रवृति के बारे में जानकारी मिलेगी। SRN रेजिस्ट्रेशन नंबर से संभंधित कोई भी doubt हो तो टीचर से संपर्क करें।

Umeed Career Portal Helpline Number

पोर्टल से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए उम्मीद करियर हेल्पलाइन – Ph: 7303910911 पर सोमवार से शुक्रवार, 10 am to 6 pm के बीच कॉल करें ।

FAQs (Umeed Career Portal Haryana)

Umeed Career Portal क्या है?

उम्मीद करियर पोर्टल हरियाणा सरकार द्वारा लांच किया गया 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को करियर सम्बन्धी जानकारी प्रदान करने के लिए लाभदायक पोर्टल है।

उम्मीद करियर पोर्टल पर कौन-कौन सी जानकारी मिलेगी?

इस पोर्टल पर करियर, कॉलेज, प्रवेश परीक्षा, वोकेशनल कोर्सेस और छात्रवृति के बारे में जानकारी मिलेगी।

पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया क्या है?

पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध नहीं है, छात्र इस पोर्टल पर SRN रेजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की सहायता से सिर्फ लॉगिन हो सकते है।

हरियाणा उम्मीद करियर पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

इस पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट umeedcareerportal.com है।

Haryana Umeed Career Portal पर लॉगिन कैसे करे?

आप उम्मीद करियर पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट umeedcareerportal.com पर जाकर SRN Reg No एवं Password की सहायता से लॉगिन हो सकते हो।

SRN रेजिस्ट्रेशन नंबर कहाँ से प्राप्त करें?

SRN रेजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करने के लिए शिक्षक या संस्था प्रधान से संपर्क करें।

क्या दुसरे राज्य के छात्र भी इस पोर्टल के माध्यम से करियर, वोकेशनल कोर्सेज, छात्रवृत्ति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं?

जी नहीं, सिर्फ हरियाणा राज्य के 10वीं एवं 12वीं छात्र-छात्राएं ही इस पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।

(आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट कैसे देखें?

(फॉर्म) हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र: ऑनलाइन आवेदन

बिना गारंटी मिलेगा 1.60 लाख रूपए का लोन, ऐसे करें आवेदन

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 WebsiteClick Here

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: