Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

UMID Card Registration Online 2023 | उम्मीद मेडिकल कार्ड कैसे बनाए

UMID Railway Medical Card Registration: रेलवे प्रशासन में रेलवे में कार्यरत सभी अधिकारी, कर्मचारी, पेंशनभोगी, कुली एवं इन पर आश्रित लोगों को स्वास्थय सेवाएं प्रदान करने के लिए UMID Card Registration करवाना अनिवार्य कर दिया है। इस कार्ड की मदद से रेलवे कर्मचारी एवं परिवारजन देश में कहीं भी किसी भी अस्पताल में अपना इलाज करा सकते हैं। उम्मीद कार्ड (UMID Card) में एक यूनिक नंबर होगा, जिसमे रेलवे कर्मचारी व उसके परिवार का पूरा विवरण दर्ज होगा। UMID Card Yojana के अंतर्गत प्रत्येक रेलवे कर्मी को एक आईडी कार्ड प्रदान किया जाएगा। इस कार्ड में रेलवे कर्मी का सारा मेडिकल डाटा स्टोर होगा। जिससे उन्हें मेडिकल का भोतिक रिकॉर्ड रखने से छुटकारा मिलेगा।

UMID Card registration

UMID Card Registration Online 2023

पेशेंट का सारा डाटा इस हेल्थ आईडी में स्टोर होगा। पेशेंट का उपचार करने वाले डॉक्टर इस हेल्थ आईडी की मदद से पेशेंट का सारा मेडिकल विवरण ऑनलाइन देख सकेंगे जिससे रोगी का सही दिशा में एवं उचित उपचार संभव होगा। इसके अलावा हेल्थ UMID Card लेने वाले कर्मियों को लॉग इन आईडी प्रदान की जायेगी जिससे वह सिस्टम में लॉग इन हो सकेंगे। आप UMID Medical Card Registration हेतु स्वयं घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। UMID Card Online Registration की प्रक्रिया की जानकारी हमने इस लेख में साझा की है। इसलिए लेख को आखिर तक जरुर पढ़ें।

UMID Card Online Registration Details

लेख Umid Card Kaise Banaye
Full Form Unique Medical Identity Card
किसके द्वारा जारी किया जाता है भारतीय रेलवे (Indian Railway)
लाभार्थीभारतीय रेल कर्मचारी और पेंशनभोगी
लाभ चिकित्सकीय लाभ
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
वर्ष 2023
ऑफिसियल वेबसाइट https://umid.digitalir.in/

उम्मीद मेडिकल कार्ड का उद्देश्य

रेलवे प्रशासन द्वारा UMID Card जारी करने का उद्देश्य रेलवे कर्मचारियों, अधिकारियों एवं पेंशनभोगियों को एक यूनिक आईडी प्रदान करना है जिससे लाभार्थियों की पहचान सुनिश्चित की जा सके। रेलवे प्रशासन सभी रेलवे कर्मचारियों के लिए इस कार्ड को बनवाना अनिवार्य कर दिया है। इस कार्ड की मदद से रेलवे कर्मचारी, अधिकारी, पेंशनभोगी एवं इन पर आश्रित लोगों को रेलवे अस्पतालों में या प्राइवेट अस्पतालों में बेहतर स्वास्थय सेवाएं प्रदान की जायेगी। इस कार्ड के माध्यम से अस्पतालों में कियोस्क के माध्यम से ओपीडी की पर्ची बनवा सकते हैं।

UMID Card Download Kaise Kare

UMID Medical Card Benefits In Hindi

रेलवे प्रशासन द्वार जारी दिशानिर्देशों के अनुसार सभी रेलवे कर्मचारियों, अधिकारियों एवं पेंशनधारकों को चिकित्सकीय लाभ प्राप्त करने के लिए UMID Card बनवाना अनिवार्य है। UMID Card बनवाने के निम्नलिखित फायदे हैं:-

  • रेलवे कर्मचारी देश के किसी भी प्राइवेट एवं सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करवा सकते हैं।
  • रेलवे कर्मचारी उम्मीद एप एवं UMID Portal के माध्यम से UMID Card के लिए कहीं से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • इस कार्ड की मदद से रेलवे कर्मचारियों को बेहतर चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान की जायेगी।
  • UMID Card में एक यूनिक नंबर होता है जो लाभार्थी की पहचान करने में मदद करेगी।
  • इस कार्ड में कर्मचारी का पूरा मेडिकल रिकॉर्ड ऑनलाइन दर्ज होता है।
  • चिकित्सक ऑनलाइन UMID Card की मदद से कर्मचारी के इलाज का रिकॉर्ड ऑनलाइन जांच सकते हैं। जिससे उन्हें उचित उपचार मिल सकेगा।
  • UMID Medical Card की मदद से कर्मचारियों को इलाज से सम्बंधित भोतिक रिकॉर्ड नहीं रखना पड़ेगा।
  • इस कार्ड की मदद से लाभार्थियों के विवरणों को अपडेट करने में आसानी रहेगी।

उम्मीद रेलवे मेडिकल कार्ड रजिस्ट्रेशन हेतु पात्रता

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक रेलवे कर्मचारी होना चाहिए।
  • आवेदक के पास रेलवे प्रशासन द्वारा जारी किया गया Employee Card होना आवश्यक है।

Required Documents For UMID Card Online Registration

UMID Card बनवाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • एम्प्लोयी कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी एवं
  • अन्य सहायक दस्तावेज

UMID Medical Card Registration कैसे करे? | UMID Card Kaise Banaye

UMID Card Registration: रेलवे अधिकारीयों, कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों को निःशुल्क चिकित्सकीय लाभ प्राप्त करने के लिए UMID Card बनवाना अनिवार्य है उम्मीद मेडिकल कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको UMID की ऑफिसियल वेबसाइट umid.digitalir.in पर जाना होगा।
UMID Card Registration
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Register Here” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद “User Registration” पेज खुल जाएगा।
Umid medical card registration
  • इस पेज में आपको निम्नलिखित दो विकल्प दिखाई देंगे:-
  • यदि आप रेलवे कर्मचारी है तो “Employee” पर क्लिक करें एवं यदि आप पेंशनभोगी है तो “Pensioner” पर क्लिक करें।
umid medical card registration
  • इसके बाद आपको Employee PF No, PAN Number एवं Date Of Birth दर्ज करके “Validate Details” बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद रेलवे कर्मचारी की सभी जानकारी खुल जाएगी।
  • अब आपको मोबाइल नंबर दर्ज करके “Verify OTP” पर क्लिक करना है।
  • ओटीपी वेरीफाई करने के बाद UMID Card Registration Form खुल जायेगा।
  • फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी सही-सही दर्ज करें एवं आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार UMID Card Online Apply कर सकते हैं।

UMID Card Login कैसे करे?

UMID Login करने के लिए निचे बताई गयी प्रक्रिया का अनुसरण करें:-

  • सर्वप्रथम आपको UMID की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद “Login” मेनू के अंतर्गत “Login” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉग इन पेज खुल जाएगा।
UMID Login
  • इस पेज में आपको Employee P.F No. / Pensioner PPO No., Password एवं Captcha Code दर्ज करके “Login” बटन पर क्लिक करना है।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आप सफलतापूर्वक UMID Login हो जाओगे।

Important Links

UMID Card Official WebsiteClick Here
UMID Card Registration User ManualClick Here
Online Gyan Point Web PageClick Here

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel OnlineGyanPointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

UMID Card Registration & Login FAQs

UMID Medical Card क्या है?

यह रेलवे कर्मियों को दिया जाने वाला कार्ड है। इस कार्ड की मदद से रेलवे कर्मियों को यूनिक आईडी मिलती है जिसमे पेशेंट का सारा मेडिकल विवरण ऑनलाइन दर होता है।

UMID Card Registration Kaise Kare?

आप UMID की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर UMID Card के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उम्मीद कार्ड रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया हमने इस लेख में साझा की है।

उम्मीद मेडिकल कार्ड से सम्बंधित ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

उम्मीद मेडिकल कार्ड से सम्बंधित ऑफिसियल वेबसाइट umid.digitalir.in है।

उम्मीद कार्ड बनवाने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?

उम्मीद कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, एम्प्लोयी कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी एवं अन्य सहायक दस्तावेज की आवश्यकता होगी।

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: