Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

उत्तर प्रदेश लॉकडाउन कर्फ्यू ई-पास ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | UP Curfew e Pass Apply Online | कर्फ्यू ई-पास आवेदन की स्थिति

उत्तर प्रदेश कर्फ्यू ई-पास ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, कर्फ्यू ई-पास आवेदन की स्थिति, Apply for Online UP Lockdown Curfew Pass

उत्तर प्रदेश कर्फ्यू ई-पास: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए भारत में लॉकडाउन की अवधि 03 मई तक बढ़ा दी गयी है. लॉकडाउन के चलते लोगों को राहत पहुंचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन/कर्फ्यू ई-पास प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू कर दी गयी है. इस प्रक्रिया के तहत लोग लॉकडाउन या कर्फ्यू में बाहर जाने के लिए UP Lockdown Curfew Pass बनवा सकते है. क्योंकि बिना कर्फ्यू ई-पास के बाहर निकलने पर आप पर कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है. राज्य के वह लोग इस योजना का लाभ उठा सकते है, जो राज्य के नागरिकों तक जरुरी सेवा जैसे: किराना, दूध, दवाइयां, सब्जियां आदि पहुंचा रहे है. जिनमे सरकारी कर्मचारी, स्वास्थय सेवा कर्मचारी, एनजीओ आदि शामिल है.

UP Lockdown Curfew Pass Apply

उत्तर प्रदेश लॉकडाउन कर्फ्यू ई-पास बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है, इसके लिए राज्य सरकार ने एक ऑफिसियल वेबसाइट को जारी किया है. इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर UP Curfew e Pass के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इस ऑनलाइन सुविधा का लाभ आप घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से उठा सकते है. यह यूपी लॉकडाउन सुविधा केवल चिकित्सा सेवा, तथा आवश्यक सेवाओं के लिए है. इस लेख के माध्यम से UP Lockdown Curfew Pass के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना इसके बारे में बताने जा रहे हैं, इसलिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़िए.

Also Check: PM Garib Kalyan Yojana

उत्तर प्रदेश कर्फ्यू ई-पास का उद्देश्य:

आज पुरे विश्व में कोरोना वैश्विक महामारी ने पाँव पसार लिए है जिसके चलते सम्पूर्ण देश में लॉकडाउन के नियमों का पालन किया जा रहा ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को और फैलने से रोका जा सके. भारत देश में पहले 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की गयी, बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की गयी. तालाबंदी के चलते राज्य सरकार नागरिकों को सभी आवश्यक सेवाएं प्रदान करने के लिए काम कर रही है. लॉकडाउन की घोषणा करने के बाद, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आवश्यक सेवाओं के लिए लॉकडाउन/कर्फ्यू पास की व्यवस्था की गयी है. कर्फ्यू ई-पास के माध्यम से सेवा प्रदाता (किराना/दूध/केमिस्ट शॉप) बिना किसी परेशानी के आम लोगों तक सेवाएं प्रदान करने में सक्षम होंगे, ताकि आम जनता तक आवश्यकता की सारी वस्तुएं आसानी से पहुंच सके.

UP Lockdown Curfew Pass के लाभ

  • उत्तर प्रदेश कर्फ्यू ई-पास का लाभ उन लोगों को मिलेगा जो राज्य के नागरिकों को विशेष सेवाएं उपलब्ध करा रहे है.
  • आप घर बैठे ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम UP Lockdown Curfew e Pass के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो.
  • इससे आपके समय की बचत होगी.
  • राज्य सरकार द्वारा कर्फ्यू ई-पास बनवाने के लिए कोई फीस निर्धारित नहीं की गयी है, यूपी कर्फ्यू ई-पास की अवधि लॉकडाउन की समय-सीमा तक है.
  • आवश्यक सेवाओं जैसे: दूध, किराना, चिकित्सा सेवाएं आदि के लिए कर्फ्यू ई-पास की व्यवस्था की गयी है.

Also See: Aarogya Setu ऐप डाउनलोड और उपयोग कैसे करें

उत्तर प्रदेश में तालाबंदी के दौरान ई पास के लिए उपलब्ध जिला

  • अमरोहा
  • अम्बेडकर नगर
  • अमेठी
  • अयोध्या
  • अलीगढ
  • आगरा
  • आजमगढ़
  • इटावाः
  • उन्नाओ
  • एताह
  • औरैया
  • कन्नौज
  • कुशीनगर
  • कानपूर शहर
  • कानपूर देहात
  • कासगंज
  • कौशाम्बी
  • खेरी
  • ग़ाज़ियाबाद
  • ग़ाज़ीपुर
  • गोंडा
  • गोरखपुर
  • गौतमबुद्धनगर
  • चंदौली
  • चित्रकूट
  • जालौन
  • जौनपुर
  • झांसी
  • डोरिअ
  • प्रतापगढ़
  • प्रयागराज
  • पीलीभीत
  • फतेहपुर
  • फर्रुखाबाद
  • फ़िरोज़ाबाद
  • बडौन
  • बरेली
  • बुलंदशहर
  • बल्लिया
  • बस्ती
  • बहरैच
  • बाघपत
  • बाँदा
  • बाराबंकी
  • बिजनौर
  • भदोही
  • मऊ
  • मुज़फ्फरनगर
  • मथुरा
  • मैनपुरी
  • मेरठ
  • मुरादाबाद
  • महाराजगंज
  • महोबा
  • मिजोरम
  • रामपुर
  • रायबरेली
  • लखनऊ
  • ललितपुर
  • वाराणसी
  • श्रावस्ती
  • शामली
  • शाहजहांपुर
  • संत कबीर नगर
  • संभल
  • सुल्तानपुर
  • सहारनपुर
  • सिद्धार्थनगर
  • सीतापुर
  • सोनभद्र
  • हमीरपुर
  • हरदोई
  • हापुड़

उत्तर प्रदेश कर्फ्यू ई-पास ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

राज्य के सेवा प्रदान करने वाले लोग जो उत्तर प्रदेश कर्फ्यू ई-पास बनवाना चाहते है. वो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर कर्फ्यू ई-पास के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

  • उत्तर प्रदेश कर्फ्यू ई-पास ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट जाना होगा.
  • आधिकारिक वेबसाइट ओपन के होने बाद Apply e Pass पर क्लिक करना होगा.
e pass
  • Apply e Pass पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर अगला पेज खुल जायेगा ।
  • इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर Sumbit And Generate OTP पर क्लिक करना है. अब आपके मोबाइल फ़ोन पर एक OTP आएगा उस OTP को डालकर आगे बढ़ना है.
  • अब आपके सामने कोरोना वायरस कर्फ्यू ई-पास के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाएगा.
epass application form
  • इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी आपको सही सही भरनी है. सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है.
  • जिसके बाद आपका यूपी ई-पास पंजीकरण पूरा हो जाएगा।इसके बाद कुछ ही देर में आपकी जानकारी प्रोसैस कर लेने के बाद आपको ई-पास मिल जाएगा।

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information 🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel OnlineGyanPointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 WebsiteClick Here

Hi, I am Paras Bhutani the owner of Onlinegyanpoint.in. I have been writing content in the Education niche for more than 7 years. Apart from writing informative articles, I am kind of expert in website speed optimization and engaging UI 🙂 😀. The aim for Online Gyan Point is to make India's Best Educational News platform about Government schemes, Trending Sarkari yojana, Latest Vacancies, Datesheet, Admit Cards, Sarkari Results, PM Kisan, Agriculture, and State wise Local news headlines.

Leave a Comment

%d bloggers like this: