UP Ration Card Application Form PDF – उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी राशन कार्ड की सुविधा हर गरीब और अमीर परिवार को दी जाती है। गरीब परिवार को राशन कार्ड के माध्यम से अनाज, तेल, मिट्टी का तेल, चावल, चीनी आदि खाद्य सामग्री सरकार द्वारा सरकरी उचित मूल्य की दुकानों से बहुत कम दामों दी जाती है ताकि गरीब परिवार अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सकें एवं अपने परिवार का अच्छे से भरण पोषण कर सके.
ऐसे में वह परिवार जिनके पास राशन कार्ड नहीं है या जिन्होंने अभी तक राशन कार्ड नहीं बनवाया है. वह ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से UP Ration Card 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस लेख में हमने UP Ration Card Form PDF प्रदान किया है. सभी उम्मीदवार लिंक पर क्लिक करके यूपी राशन कार्ड फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड करके राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Show Contents
- UP Ration Card Application Form PDF
- UP Ration Card Application Form in Hindi PDF
- उत्तरप्रदेश राशन कार्ड के फायदे
- Required Documents For UP Ration Card Online Apply
- आधार कार्ड नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करे Step By Step
- यूपी राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | UP Ration Card Application Form PDF
- Check Uttar Pradesh Ration Card Holders List fcs.up.gov.in
- UP Ration Card Helpline Number | यूपी राशन कार्ड शिकायत नंबर
- UP Ration Card Form PDF: FAQs
- निष्कर्ष:
UP Ration Card Application Form PDF
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड योजना ऑनलाइन आवेदन- राशन कार्ड पर खाद्य सामग्री उन गरीब परिवारों को दी जाती है जो परिवार गरीब रेखा के नीचे आते है, जिन लोगों की आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब है। उन परिवारों को इस सुविधा का लाभ मिलता है। राशन कार्ड सरकार द्वारा तीन तरह बनाया जाता है।
- APL (Above Poverty Line) इस तरह के राशन कार्ड में परिवार को 15-25 किलों गेहूं मिलता है।
- BPL (Below Poverty Line) इस तरह के राशन कार्ड में परिवार को 25-35 किलों गेहूं मिलता है।
- AAY (Antyodaya Anna Yojana) इस तरह के राशन कार्ड में परिवार को 35 किलों गेहूं मिलता है।
Ration Card Application Form (ग्रामीण)
Ration Card Application Form (शहरी)
UP Ration Card Application Form in Hindi PDF
आर्टिकल के बारे में | UP Ration Card Form |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
विभाग | खाद्य सुरक्षा एवं नागरिक आपूर्ति विभाग (NFSA) |
उद्देश्य | राशन कार्ड आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान करना |
लाभार्थी | उत्तरप्रदेश राज्य के नागरिक |
आर्टिकल की श्रेणी | आवेदन फॉर्म |
ऑफिसियल वेबसाइट | fcs.up.gov.in |
उत्तरप्रदेश राशन कार्ड के फायदे
- राशन कार्ड एक आईडी प्रूफ (ID Proof ) के रूप में बन जाता है।
- राशन कार्ड एक पते (Address Proof ) के रूप में बन जाता है।
- राशन कार्ड आप नया गैस कनेक्शन ले सकते है।
- सभी सरकारी-गैर सरकारी जगहों पर के लिए।
How to register for PM Kisan Samman Nidhi Yojna Online
Required Documents For UP Ration Card Online Apply
UP राशन कार्ड पंजीयन के लिए आपको निम्नलिखत दस्तावेजों की जरूरत पड़ सकती है।
- आवेदक का एक रेजीडेंटल प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी।
- आवेदक की वोटर आईडी की फोटो कॉपी।
- आवेदक का आधार कार्ड की फोटो कॉपी।
- बैंक पास बुक की फोटो कॉपी।
- LPG गैस का कनेक्शन।
- फोटो और हस्ताक्षर।
- पेन कार्ड की फोटो कॉपी।
- जाति प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी।
- आय प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी।
आधार कार्ड नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करे Step By Step
यूपी राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | UP Ration Card Application Form PDF
राशन कार्ड उत्तर प्रदेश पंजीकरण करने के लिए आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें.
- आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जाना होगा।
- उसके बाद आपको Download form ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपके कंप्यूटर में UP APL /BPL Ration Card Registration Form डाउनलोड हो जायेगा।
- उसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म में परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी सही-सही भरनी है।
- इसके बाद आपको सभी जरूरी दस्तावेज (Documents) इस फॉर्म के साथ संग्लन करने है।
- एक बात का ध्यान रखे की सभी दस्तावेजों संग्लन करते समय उनकी केवल फोटो कॉपी ही संग्लन करें।
- भरे हुए उत्तरप्रदेश राशन कार्ड फॉर्म को अपने जिले के सरकारी विभाग में जमा करा दे।
UP राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2023 की सुविधा आधिकारिक वेबसाइट पर नहीं है। यहाँ से आप केवल UP ration card pdf form Download कर सकते है।
Check Uttar Pradesh Ration Card Holders List fcs.up.gov.in
- सर्वप्रथम आपक उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद पेज को स्क्रॉल करें।
- अब आपको “महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें” के अंतर्गत “राशन वितरण हेतु राशन कार्ड धारकों की सूची” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको राशन कार्ड से एवं राशन कार्ड अन्य विवरण से दो ऑप्शन दिखाई देगा.
- आपको आवश्यकतानुसार किसी एक ऑप्शन का चयन करना है.
- ऑप्शन का चयन करने के बाद पूछे गए विवरणों को दर्ज करके “खोजें” के बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट (APL / BPL / NFSA) में अपना नाम देखें
UP Ration Card Helpline Number | यूपी राशन कार्ड शिकायत नंबर
यदि आपने राशन कार्ड उत्तर प्रदेश के लिए आवेदन किया है और अभी तक APL, BPL राशन कार्ड का कोई स्टेटस नहीं आया है और न ही NFSA की आधिकारिक वेबसाइट पर राशन कार्ड लिस्ट 2022 में नाम नहीं आया है तो आपको इसकी शिकायत करनी चाहिए। शिकायत करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने हेल्पलाइन नंबर और शिकायत नंबर जारी किया है
Contact Information– 1800 180 0150 or 1967 नंबर पर कॉल करके आप अपने आवेदन की शिकायत और आवेदन का status पता कर सकते है। यह नंबर टोल फ्री है।
UP Ration Card Form PDF: FAQs
अगर आप अपने राशन कार्ड में किसी नए सदस्य का नाम जुड़वाना चाहते है तो आसानी से ऑनलाइन राशन कार्ड में नाम दर्ज़ करवा सकते है आपके राशन कार्ड में जितने ज्यादा सदस्य होते है उतना अधिक राशन मिलता है तो यदि आपके घर में कोई नया सदस्य जुड़ा जरूर नाम जुड़वाये जिससे आपको व परिवार को लाभ होगा।
नवजात शिशु का नाम जोड़ने के लिए: राशन कार्ड की मूल कॉपी, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता का आधार कार्ड
परिवार वधु का नाम जोड़ने के लिए: शादी का प्रमाण पत्र, पति का राशन कार्ड, माता-पिता के राशन कार्ड से नाम छूटने का प्रमाण पत्र, वधु का आधार कार्ड
उम्मीदवार उत्तर प्रदेश खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट अथवा कार्यालय में जाकर नए राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवार लेख में ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करके राशन कार्ड फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं.
आप खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट fcs.up.gov.in पर जाकर राशन कार्ड की नयी लिस्ट में अपने नाम की जाँच कर सकते हैं.
जी हाँ, दोनों ही फॉर्म की लिंक हमने लेख में ऊपर साझा कर दी है. अधिक जानकारी के लिए लेख को जरुर पढ़ें.
निष्कर्ष:
अगर आप हमारी वेबसाइट पर दी गई जानकारी से सहमत है तो आपसे अनुरोध है कि अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को शेयर करें ताकि सभी लोग इस UP Sarkari Yojana 2022 का लाभ उठा सकें। यदि आपके सवाल है तो हमारे साथ साझा करें ताकि हम आपके सभी सवालों के जवाब दे सकें। आप हमारी वेबसाइट पर आए इसके लिए आप सभी का दिल धन्यवाद करते है। इसी तरह हमारे साथ बनें रहें ताकि सभी योजनाओ का लाभ लें सके। बुकमार्क करने के लिए आप कीबोर्ड की मदद से CTRL + D दबाएं।
Note: यह कोई सरकारी वेबसाइट नहीं है और ना ही इसका किसी भी मंत्रालय से कुछ लेना देना है
ये भी देखें- UP Gram Panchayat Voter List 2022
Mera rasan card banaa tha Uske Bad online Hua phir Mujhe Koi Rassn Nahin Diya main bahut hi Garib aadami hun kripya Koi Meri madad karo