Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

UPSC CAPF AC 2022 Notification Out, Application Form, Exam Date, Eligibility

UPSC CAPF AC 2022 Notification: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फाॅर्स का नोटिफिकेशन (UPSC CAPF AC 2022 Notification) 20 अप्रैल 2022 को जारी कर दिया गया है. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक़ रजिस्ट्रेशन (UPSC CAPF registrations) की प्रक्रिया 20 अप्रैल 2022 शुरू हो गयी है. इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों पर भर्ती हेतु आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें ऑफिसियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा.

UPSC CAPF AC 2022 Notification

केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) आवेदन फॉर्म (UPSC CAPF AC 2022 application forms) भरने की अंतिम तिथि 10 मई 2022 निर्धारित की गयी है. यूपीएससी द्वारा परीक्षा का आयोजन 07 अगस्त 2022 को किया जाएगा एवं परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जायेंगी. UPSC CAPF AC 2022 Recruitment 2022 से जुडी सम्पूर्ण जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, शेक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क आदि प्राप्त करने के लिए इस लेख पर अंत तक बने रहें.

upsc capf AC notification

UPSC CAPF 2022 Key Highlights

Organization NameUnion Public Service Commission (UPSC)
Name Of ExaminationCentral Armed Police Forces (CAPF)
Post NameAssistant Commandant (AC)
Mode of ApplicationOnline
Mode of ExamOffline
Job LocationIndia
Year2022
Official Website20th April 2022

UPSC CAPF Assistant Commandant 2022 Vacancy Details

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा CAPF Assistant Commandant के कुल 253 पदों पर भर्ती की जानी है, जिसका विस्तृत विवरण निम्न प्रकार है:-

BSF66
CRPF29
CISF62
ITBP14
SSB82
Total253

UPSC CAPF 2022 Exam Dates

UPSC CAPF AC 2022 की परीक्षाओं का आयोजन 07 अगस्त 2022 को किया जाएगा. एवं परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जायेगी. UPSC CAPF 2022 Exam Dates से समबन्धित जानकारी निचे दी गयी टेबल से प्राप्त करें:-

CAPF AC Notification कब जरी होगा20 अप्रैल 2022
UPSC CAPF AC Registration प्रक्रिया कब से शुरू20 अप्रैल 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि10 मई 2022
UPSC CAPF Admit Card 202222 जुलाई 2022 (संभावित)
UPSC CAPF Exam Date 202207 अगस्त 2022

UPSC CAPF AC 2022 Eligibility Criteria

इन पदों पर भर्ती हेतु आवेदकों निचे दी गयी पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा:-

आयु सीमा (Age Limit)

इन पदों पर भर्ती हेतु आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए.

शेक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविध्यालय से स्नातक या इसके समकक्ष डिग्री प्राप्त की हो. शेक्षणिक योग्यता से जुडी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढना चाहिए.

UPSC CPF AC 2022 Physical Eligibility Details

DetailsMaleFemale
Height165 CM157 CM
Chest81-86 CMNA
100 Meters Race16 Second18 Second
800 Meters Race3 Min 45 Second4 Min 45 Second
Long Jump3.5 Meter3 Meter
Shot Put 7.26 Kg4.5 MeterNA

UPSC CAPF AC Application Fee

General / OBC200/-
SC / ST0
All Category Female Candidates0

Steps to registration for UPSC CAPF AC Examination 2022?

वह सभी उम्मीदवार जो इन पदों पर भर्ती हेतु आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दी गयी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद “Apply Online” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
  • इस पेज में आपको “Online Application for Various Examinations” के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद फिर से एक नया पेज खुलेगा.
  • इस पेज में आपको केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा Central Armed Police Forces (Assistant Commandants) Examination पंजीकरण करने के लिए लिंक दी हुई होगी. जैसा की निचे आप चित्र में देख सकते हैं.
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश दिए हुए होंगे.
  • आपको इन दिशानिर्देशों को पढ़कर “Yes” पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा-2022 के लिए आवेदन पत्र खुल जाएगा.
  • अब आवेदन फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी जैसे व्यक्तिगत विवरण, शेक्षणिक योग्यता, आवासीय पता आदि दर्ज करना होगा.
  • उसके बाद आपको फोटो साइन वा फोटो पहचान पत्र अपलोड करने होंगे.
  • इसके बाद आपको निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा.
  • अब अंत में “Submit” बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आपका Central Armed Police Forces (Assistant Commandants) Examination – 2022 के लिए सफलतापूर्वक ऑनलाइन पंजीकरण हो जाएगा.
  • अब आप भविष्य के सन्दर्भ के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें.

UPSC CAPF 2022 Exam Pattern

PaperPaper I
(General Ability and Intelligence)
Paper II
(General Studies, Essay, and Comprehension)
Total
Questions
125 (MCQ)6 (Descriptive)
Marks250200
Duration2 Hours3 Hours

UPSC CAPF Syllabus 2022

उम्मीदवारों को UPSC CAPF AC Exam 2022 क्रैक करने के लिए निचे दिए गए पाठ्यक्रम के अनुसार तैयारी करें:-

CAPF Syllabus 2022 for Paper 1

  • General Ability and Intelligence
  • General Mental Ability
  • General Science
  • Current Events of National and International Importance
  • Indian Polity and Economy
  • History of India
  • Indian and World Geography

CAPF Syllabus 2022 for Paper 2

General Studies, Essay (English or Hindi), précis writing & Comprehension
Part A :
  Essay questions Topics: Indian history especially of the freedom struggle, geography, polity and economy, knowledge of security and human rights issues, and analytical ability. [80 marks]Part B: Comprehension, précis writing, other communications/language skills  [120 marks]

UPSC CAPF 2022 Exam Centres

CentresCentresCentres
AGARTALAGANGTOKPANAJI (GOA)
AHMEDABADHYDERABADPATNA
AIZAWLIMPHALPORTBLAIR
ALMORA(UTTARAKHAND)ITANAGARPRAYAGRAJ (ALLAHABAD)
BENGALURUJAIPURRAIPUR
BAREILLYJAMMURANCHI
BHOPALJORHATSAMBALPUR
CHANDIGARHKOCHISHILLONG
CHENNAIKOHIMASHIMLA
CUTTACKKOLKATASRINAGAR
DEHRADUNLUCKNOWSRINAGAR(UTTARAKHAND)
DELHIMADURAITHIRUVANANTHAPURAM
DHARAMSHALA (H.P.)MANDI (H.P.)TIRUPATI
DHARWARMUMBAIUDAIPUR
DISPURNAGPURVISHAKHAPATNAM

UPSC CAPF AC 2022 Notification Important Dates

Official WebsiteClick Here
Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Our WebsiteClick Here

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: