urise.up.gov.in | U-Rise Portal Registration | उत्तर प्रदेश यू-राइज़ पोर्टल रजिस्ट्रेशन | यूपी यू-राइज़ पोर्टल लॉगिन | URISE Portal Reigstration | UP Students Job Portal | URISE Portal Login
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा शिक्षा का विकास करने तथा छात्रों का उचित मार्गदर्शन करने के लिए URISE Portal लांच किया है. इस पोर्टल के जरिये व्यावसायिक, तकनिकी शिक्षा, एवं कौशल विकास से जुड़े छात्र एवं छात्राओं को शिक्षा, करियर, काउन्सलिंग एवं रोजगार प्राप्त करने में मदद की जायेगी.
Show Contents
- Uttar Pradesh URISE Portal
- Uttar Pradesh URISE Portal Overview
- उत्तर प्रदेश URISE पोर्टल का उद्देश्य
- उत्तर प्रदेश URISE पोर्टल के लाभ तथा विशेषताएं
- यूराइज पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं
- URISE पोर्टल पर आवेदन करने की प्रक्रिया
- URISE Portal urise.up.gov.in पर Login करने की प्रक्रिया
- URISE Portal पर ऑनलाइन कोर्सेज देखने की प्रक्रिया?
- URISE Portal पर ऑनलाइन फीस पेमेंट करने की प्रक्रिया
- शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया
- इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट तथा इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग सेंटर की लिस्ट देखने की प्रक्रिया
- Polytechnic Diploma Sector की लिस्ट देखने की प्रक्रिया
- Skill Training Institutes देखने की प्रक्रिया
- URISE E-CONTENT देखने की प्रक्रिया
- डिजी लॉकर देखने की प्रक्रिया
- परफॉर्मेंस से संबंधित जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया
- ऑनलाइन अटेंडेंस दर्ज करने की प्रक्रिया
- यू-राइज़ पोर्टल छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर:
- FAQ,s (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न एवं उनके उत्तर)
- Q:1 URISE Portal क्या है ?
- Q:2 URISE की फुल फॉर्म क्या है ?
- Q:3 उत्तर प्रदेश यू-राइज पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?
- Q:4 यूपी यू राइज पोर्टल का उद्देश्य क्या है ?
Uttar Pradesh URISE Portal
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किये गए यू राइज़ का अर्थ एकीकृत नवप्रवर्तन छात्रों के लिए सशक्तिकरण पोर्टल (U Rise – Unified Reimagined Innovation for Students Empowerment Portal) है। यह पोर्टल राज्य के छात्रों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने एवं रोजगार प्रदान करने में मदद करेगा. दोस्तों आज हम आपको इस लेख के माध्यम से उत्तरप्रदेश यू राइज पोर्टल के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहें है. अतः इस लेख पर अंत तक बने रहें.
यह भी पढ़ें: Sakhi Yojana: महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 4000 रुपये, ऐसे उठाएं इस सरकारी योजना का लाभ
Uttar Pradesh URISE Portal Overview
पोर्टल का नाम | URISE Portal |
किस ने लांच किया | उत्तर प्रदेश सरकार |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के छात्र |
उद्देश्य | छात्र छात्राओं को विभिन्न सुविधाएं प्रदान करना। |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://urise.up.gov.in/ |
उत्तर प्रदेश URISE पोर्टल का उद्देश्य
इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य छात्रों का कौशल विकास करना एवं उन्हें रोजगार के लिए अवसर प्रदान करना है. इस पोर्टल के माध्यम से छात्र ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के माध्यम से अपना कौशल विकास कर पाएंगे. इस पोर्टल के जरिये छात्रों की शैक्षणिक योग्यता बढ़ेगी, व उनका कौशल विकास होगा.
उत्तर प्रदेश URISE पोर्टल के लाभ तथा विशेषताएं
- URISE पोर्टल, तकनीकी शिक्षा विभाग, यूपी सरकार और डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा विकसित किया गया है।
- यह पोर्टल उत्तरप्रदेश के व्यावसायिक तथा तकनिकी शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को शिक्षा व उनका कौशल विकास करने में उचित मार्गदर्शन प्रदान करेगा.
- इस पोर्टल के जरिये उत्तर प्रदेश तक़रीबन 2 लाख छात्र लाभान्वित होंगे.
- इस पोर्टल पर यू-राइज़, पॉलिटेक्निक, व्यावसायिक और कौशल विकास के पहले चरण को जोड़ा गया है।
- दूसरे चरण में, राज्य के सभी इंजीनियरिंग विश्वविद्यालयों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
- इस पोर्टल पर छात्रों के लिए कई तरह के ऑनलाइन कोर्सेस और वीडियो सामग्री की सुविधा उपलब्ध है जैसे इकॉन्टेंट, ईलाइब्रेरी, वेबीनार, डिजिटल मूल्यांकन, इंटर्नशिप, ऑनलाइन परीक्षा आदि.
- इस पोर्टल के जरिये युवाओं का सशक्तिकरण होगा, उन्हें रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे जिससे उनका भविष्य बेहतर बनेगा।
यह भी पढ़ें: यूपी (उप) भूलेख ऑनलाइन खसरा खतौनी नकल जमाबंदी
यूराइज पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं
- पंजीकरण
- डैशबोर्ड
- ई-सामग्री
- उपस्थिति
- ऑनलाइन पाठ्यक्रम
- प्रदर्शन
- शिकायत
- शुल्क (ऑनलाइन भुगतान)
- डिजी लॉकर
- प्रतिपुष्टि
URISE पोर्टल पर आवेदन करने की प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवार जो “उत्तर प्रदेश यू राइज पोर्टल” पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वह निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-
- सर्वप्रथम उम्मीदवार को URISE Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Register” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
- यदि आप स्टूडेंड है तो “Student” पर क्लिक करें यदि आप यूजर है तो “User” पर क्लिक करें.
- अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर “रजिस्ट्रेशन फॉर्म” खुलकर आ जाएगा.
- इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही-सही दर्ज करें.
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ओटीपी आएगा.
- अब आपको ओटीपी डालकर रजिस्टर के बटन पर क्लिक करना है.
- इस प्रकार आपका सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.
URISE Portal urise.up.gov.in पर Login करने की प्रक्रिया
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप “उत्तर प्रदेश यू राइज” पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं.
- लॉगिन करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- अब होम पेज पर आपको “Login” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- अब यदि आप स्टूडेंट है तो आपको स्टूडेंट के लिंक पर क्लिक करना होगा और यदि आप यूजर हैं तो आपको यूजर के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर “लॉगिन फॉर्म” खुल जाएगा.
- अब आपको “Username” “Password” और कैप्चा कोड डालकर “login” के बटन पर क्लिक करना है.
- इस प्रकार आप सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाओगे।
URISE Portal पर ऑनलाइन कोर्सेज देखने की प्रक्रिया?
- सर्वप्रथम यु राइज पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पर आपको “Online Courses” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा.
- इस पेज पर आपको सभी पाठ्यक्रमों की वीडियो दिखाई देगी.
- आप सर्च में वीडियो लेक्चर सर्च कर सकते हैं.
URISE Portal पर ऑनलाइन फीस पेमेंट करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको यू राइज पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Services” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको “FEE (ONLINE PAYMENT)” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में पूछी गयी सभी जानकारी सही-सही दर्ज करके “Pay Now” के बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आपकी प्रक्रिया पूरी हो जायेगी.
शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको “यु राइज” पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Grievance” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको “Add” के विकल्प पर क्लिक करना है.
- क्लिक करने के बाद “Grievance Form” खुल जाएगा.
- इस फॉर्म में पूछी गयी समस्त जानकारी दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आप ग्रीवांस दर्ज कर सकते हैं.
इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट तथा इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग सेंटर की लिस्ट देखने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको यू राइज पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर “Institutes” मेनू के अंतर्गत आपको “Industrial Training Institutes” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में आपको “List Of ITI” के बटन पर क्लिक करना होगा.
- बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी इंस्टिट्यूट की लिस्ट खुल जायेगी.
- इसके अलावा आप सर्च बॉक्स में किसी भी इंस्टिट्यूट का नाम डालकर सर्च कर सकते हैं.
- अब आप “View Details” के बटन क्लिक करके इंस्टिट्यूट से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Polytechnic Diploma Sector की लिस्ट देखने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको यू राइज पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर “Institutes” मेनू के अंतर्गत आपको “Polytechnic Diploma Sector” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको “List Of Polytechnics” के बटन पर क्लिक करना होगा.
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी इंस्टीट्यूट की लिस्ट खुलकर आ जाएगी।
- आप सर्च बॉक्स में किसी भी इंस्टिट्यूट का नाम डाल सकते हैं।
- अब आप व्यू डिटेल्स पर क्लिक करके उस इंस्टिट्यूट से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Skill Training Institutes देखने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको यू राइज पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर “Institutes” मेनू के अंतर्गत आपको “Skill Training” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको “List Of Skill Training Institutes” के बटन पर क्लिक करना है.
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की लिस्ट खुलकर आ जाएगी।
- आप सर्च बॉक्स में किसी भी इंस्टिट्यूट का नाम डाल सकते हैं।
- अब आप “View Details” पर क्लिक करके उस इंस्टिट्यूट से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
URISE E-CONTENT देखने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको यू राइज पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको “E-Content” के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- सभी इकॉन्टेंट आप की कंप्यूटर स्क्रीन पर होंगे।
- आप सर्च बॉक्स में इकॉन्टेंट का टाइटल डालकर सर्च कर सकते हैं।
डिजी लॉकर देखने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको URise Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “DIGI LOCKER” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको If you are already registered click here के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद DIGI Locker Login पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको user name, password एवं कैप्चा कोड डालकर “Login” के बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब डिजी लॉकर आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा।
- छात्र इसमें खुद से जुड़े सभी दस्तावेज जैसे की सर्टिफिकेट, डिग्री, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि देख सकता है।
परफॉर्मेंस से संबंधित जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको URise Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Performance” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको “If you are already registered click here” बटन पर क्लिक करना है.
- बटन पर क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको user name, password एवं कैप्चा कोड डालकर “Login” के बटन पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.
ऑनलाइन अटेंडेंस दर्ज करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको यू राइज पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Attendance” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको “If you are already registered click here” बटन पर क्लिक करना है.
- बटन पर क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको user name, password एवं कैप्चा कोड डालकर “Login” के बटन पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद आप अपनी अटेंडेंस दर्ज कर सकते हैं।
यू-राइज़ पोर्टल छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर:
यदि आपको यू राइज पोर्टल पर आवेदन या किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए तो आप निचे दिए गए नंबरों पर बात कर सकते है. आधिकारिक ईमेल आईडी पर पर मेल भी भेज सकते हैं।
- श्री पुरुषोत्तम – +918090491594
- श्री मानस त्रिवेदी – +918604356415
- URISE तकनीकी टीम – 0522 2336851
- आधिकारिक ईमेल – [email protected]
FAQ,s (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न एवं उनके उत्तर)
Q:1 URISE Portal क्या है ?
Ans: URISE स्किल्स, वोकेशनल और टेक्निकल एजुकेशन स्पेक्ट्रम, संपूर्ण छात्र-संबंधित सेवाओं के लिए सभी छात्रों को लाता है, जो अब कहीं भी, कभी भी, सुविधाजनक पहुँच के लिए ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाता है।
Q:2 URISE की फुल फॉर्म क्या है ?
Ans: यूनीफाइट रिईमैजिनड इनोवेशन फॉर स्टूडेंट एम्पावरमेंट (Unified Reimagined Innovation for Student Empowerment) है।
Q:3 उत्तर प्रदेश यू-राइज पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?
Ans: पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://urise.up.gov.in/ है.
Q:4 यूपी यू राइज पोर्टल का उद्देश्य क्या है ?
Ans: इस पोर्टल का उद्देश्य शिक्षण व्यवस्था में सुधार करना, एवं छात्रों के कौशल विकास हेतु उचित मार्गदर्शन प्रदान करना है.
यह भी पढ़ें: (पंजीकरण) यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, UP Bhagya Laxmi
यह भी पढ़ें: UP Voter List 2021: यूपी मतदाता सूची (ceouttarpradesh.nic.in), Voter Slip
Sir please tell us that during the login on urise portal what urise Id fill and how we can get my urise Id and password .
यूराइज पोर्टल के बारे में आपने अच्छा बताया है, मुझे खुशी है कि कोई है जो हमें सटीक जानकारी देता है क्योंकि लोगों को अधिक से अधिक सटीक जानकारी पसंद है