राजस्थान राज्य की जिन छात्राओं ने वर्ष 2019-2020 में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये है, उन्हें Utkarsh Classes Jodhpur द्वारा फ्री कंप्यूटर टेबलेट व फ्री ऑनलाइन कोर्स दिया जाएगा. इस लेख में हम इसी सम्बन्ध में जानकारी लेकर आये है.
Show Contents
सरकारी स्कूलों की बालिकाओं को मिलेगा निःशुल्क टेबलेट
राजस्थान सरकार द्वारा राजकीय विद्यालयों के प्रतिभावान छात्र/छात्राओं को टेबलेट देने का प्रावधान शुरू किया था. सरकारी स्कूल में जिन छात्र/छात्रों को कक्षा 8वीं एवं 10वीं में 70% प्रतिशत या इससे अधिक अंक मिलते थे, उन्हें सरकार द्वारा निःशुल्क टेबलेट दिया जाता था.
ऐसी ही एक घोषणा उत्कर्ष क्लासेज जोधपुर द्वारा की गयी है. इस घोषणा के अनुसार सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाली बालिकाएं जो अच्छी नंबरों से पास हुई है उन्हें उत्कर्ष क्लासेज जोधपुर द्वारा निःशुल्क टेबलेट दिया जायेगा. सूत्रों के मुताबिक़ तक़रीबन एक हजार से अधिक मेधावी बालिकाओं को टेबलेट वितरित किया जायेगा.
यह भी पढ़ें >> (जिलेवार सूची) राजस्थान लैपटॉप वितरण सूची 2020: फ्री लैपटॉप योजना लिस्ट
उत्कर्ष संस्था देगी निःशुल्क टेबलेट-
राजस्थान की जानी-मानी संस्था Utkarsh Classes Jodhpur द्वारा इस नवरात्रि पर सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाली प्रतिभावान छात्राओं को फ्री में टेबलेट प्रदान किया जाएगा. इससे डिजिटल शिक्षा को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। फ्री टेबलेट के अलावा उत्कर्ष संस्थान बालिकाओं को फ्री ऑनलाइन कोर्स भी देगा. इससे प्रदेश की बालिकाओं को डिजिटल एजुकेशन प्राप्त करने का मौका मिल सकेगा.
फ्री टेबलेट प्राप्त करने की प्रक्रिया क्या होगी-
उत्कर्ष संस्थान द्वारा राजस्थान के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाली 10वीं कक्षा की छात्राओं जिन्होंने शैक्षणिक वर्ष 2019-2020 में 10वीं में 70 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त किये हैं, उन्हें फ्री टेबलेट दिया जाएगा. उनकी प्रविष्टियां ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से मंगवाकर फिर कंप्यूटर द्वारा ऑनलाइन लॉटरी द्वारा चयन करके तथा उनका इंटरव्यू लेकर कोरियर के माध्यम से टेबलेट उपहार स्वरुप भेजा जाएगा. अगर किसी बालिका ने 10वीं कक्षा में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हैं तो वह उत्कर्ष संस्थान द्वारा दिए जाने टेबलेट का लाभ उठा सकते हैं.
Iske liye form khaha per milega our kese registration karna hai
Sir meri sister ke 10th me 86% bni he lekin usne 10th privet school se pass ki he or ab 11th goverment school me pd rhi kya hm tadlet ke liye apply kr skte hai