Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Uttar Pradesh E Sewa Portal: उत्तर प्रदेश ई-सेवा पोर्टल Registration and Login, @diupmsme.upsdc.gov.in

e-Sewa UP | E Seva UP | इ-सेवा पोर्टल उत्तर प्रदेश | eService | E Sewa UP Registration | E SevaService | e-Sewa App | उत्तर प्रदेश ई-सेवाएप | E Seva UP Apply Online

E Sewa Portal Uttar Pradesh: उधोग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ देने के लिए ई-सेवा पोर्टल शुरू किया है. इस पोर्टल के जरिये राज्य के लोग विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ उठाने के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. दोस्तों, इस लेख में हम आपको उत्तर प्रदेश ई-सेवा पोर्टल पर उपलब्ध योजनाओं का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है? इससे सम्बंधित जानकारी प्रदान करने जा रहें हैं, इसलिए पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें.

Uttar Pradesh E Sewa Portal 2021

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग (MSME) की कार्यकारी संस्था उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय है जो उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण औद्योगिक विकास के लिए सरकारी नीतियों का कार्यन्वयन करती है| इस विभाग के अंतर्गत कई प्रशिक्षण, प्रोत्साहन, एवं पेंशन योजनाओं का संचालन किया जाता है. इन सभी लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ई-सेवा पोर्टल (e Sewa) लांच किया गया है. लाभार्थी इस पोर्टल की मदद से योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

uttar pradesh e sewa portal

Key Highlights Of Uttar Pradesh E Sewa Portal

पोर्टल का नाम ई-सेवा पोर्टल
किसने लांच किया उत्तर प्रदेश सरकार
विभाग उधोग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय
उद्देश्य योजनाओं का लाभ प्रदान करना
लाभार्थी राज्य के नागरिक
आवेदन करने का तरीका ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करें

उत्तर प्रदेश ई-सेवा पोर्टल का उद्देश्य

UP e-Seva Portal को लांच करने का मुख्य उद्देश्य लाभार्थियों को उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान करना है, एवं योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा प्रदान करना है. इस पोर्टल की मदद से राज्य के नागरिक निदेशालय द्वारा शुरू की गयी विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

UP Vivah Anudan Yojana 2021: विवाह हेतु सरकार देगी 51000 रुपये की आर्थिक सहायता

UP E Sewa Portal के लाभ एवं विशेषताएं

  • इस पोर्टल को उत्तर प्रदेश सरकार के उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय द्वारा लांच किया गया है.
  • E Sewa Portal के माध्यम से नागरिक विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
  • इससे लोगों के समय एवं धन दोनों की बचत होगी.
  • ई-सेवा पोर्टल उत्तर प्रदेश के जरिये राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी ऑनलाइन मिल जायेगी.

UP E Sewa Portal पर उपलब्ध लाभार्थीपरक योजनाएं

क्र०सं०योजना का नाम (अंग्रेजी)योजना का नाम (हिंदी)
1Vishwakarma Shram Samaj Yojanaविश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना,उ0प्र0
2Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana,U.P.मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, उ0प्र0
3ODOP Margin Money Schemeएक जनपद एक उत्पाद मार्जिन मनी योजना
4ODOP Training and Toolkit Schemeएक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना
5Training Scheme for SC/STअनुसूचित जाति/जनजाति हेतु प्रशिक्षण योजना
6ODOP Common Facility Center Promotionएक जनपद एक उत्पाद सामान्य सुविधा (CFC) प्रोत्साहन योजना
7Training Scheme for OBCअन्य पिछड़ा वर्ग हेतु प्रशिक्षण योजना
8Stamp Duty Exemptionस्टाम्प ड्यूटी एक्सेम्पशन
9Hastshilp Kaushal Vikas Training Schemeहस्तशिल्प कौशल विकास प्रशिक्षण योजना
10ODOP Marketing Development Assistance (MDA) Schemeओडीओपी विपणन विकास सहायता (एम.डी.ए.) योजना
11Chief Minister Handicrafts Pension Schemeमुख्य मंत्री हस्तशिल्प पेंशन योजना
12Pension Scheme for Artisansशिल्पकारों के लिए पेंशन योजना
13Micro and Small Enterprises – Cluster Development Programme (MSE-CDP)सूक्ष्म एवं लघु उद्यम क्लस्टर विकास योजना
14Participating in national and international trading fairs and exhibitionsराष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय व्यापारिक मेलों तथा प्रदर्शनियों में भाग लेना
15Uttar Pradesh Micro and Small Industries Technical Upgradation Schemeउत्तर प्रदेश सूक्ष्म एवं लघु उद्योग तकनीकी उन्नयन योजना
16Upgradation of infrastructure facilities in industrial estatesऔद्योगिक आस्थानों में अवस्थापना सुविधाओं का उच्चीकरण
17Celebrating All India Handicrafts Weekअखिल भारतीय हस्तशिल्प सप्ताह का मनाया जाना
18Regional award to specific handicraftsविशिष्ट हस्तशिल्पियों को प्रादेशिक पुरस्कार
19Regional Award Scheme for Incentives to Small Entrepreneursलघु उद्यमियों को प्रोत्साहन हेतु प्रादेशिक पुरस्कार योजना
20Implementation of Single Window at District Industries Bundu and District Level (District Planning)जिला उद्योग बन्धु एवं जिला स्तर पर सिंगल विण्डों का कार्यान्वयन (जिला योजना)
21Interest subsidy under Micro, Small and Medium Enterprises Policyसूक्ष्म , लघु एवं मध्यम उद्यम नीति के अन्तर्गत ब्याज उपादान
22Handicraft Marketing Incentive Schemeहस्तशिल्प विपणन प्रोत्साहन योजना

UP e Sewa Portal पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

दोस्तों, पोर्टल पर उपलब्ध विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपका पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना जरुरी है. ई-सेवा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हेतु निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-

e sewa portal registration
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “लॉगिन” के विकल्प के अंतर्गत “आवेदक लॉगिन” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
e sewa portal up registration
  • इस पेज में आपको “नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण” के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • लिंक पर क्लिक के बाद “रजिस्ट्रेशन फॉर्म” खुल जाएगा.
e sewa portal registration form
  • इस फॉर्म में पूछी गयी समस्त जानकारी जैसे योजना का नाम, आवेदक का नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, राज्य, जिला एवं कैप्चा कोड डालकर “सबमिट” के बटन पर क्लिक करें.
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपका सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा.

e Sewa Portal @diupmsme.upsdc.gov.in पर लॉगिन होने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको उत्तर प्रदेश ई-सेवा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “लॉगिन” के विकल्प के अंतर्गत “आवेदक लॉगिन” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
up e sewa portal login
  • इस पेज में आपको “लॉगिन फॉर्म” दिखाई देगा.
  • इस फॉर्म में आपको उपयोगकर्ता का नाम, पासवर्ड, एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “Login” के बटन पर क्लिक करना करें.
  • इस प्रकार आप पोर्टल पर सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाओगे.
  • पोर्टल पर लॉगिन होने के बाद आप पोर्टल पर उपलब्ध योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

आवेदन की स्थिति चेक करने के प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको “UP E Seva Portal” की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “लॉगिन” के विकल्प के अंतर्गत “आवेदक लॉगिन” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
e sewa portal application status
  • इस पेज में आपको आवेदन की स्थिति का ऑप्शन दिखाई देगा.
  • यहाँ पर आपको आवेदन संख्या डालकर “अपने आवेदन की स्थिति जाने” बटन पर क्लिक करे.
  • उसके बाद आपके आवेदन की स्थिति आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.

Important Links

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनाआवेदन हेतु महत्वपूर्ण दिशानिर्देशपात्रता की शर्तें एवं विवरणआवेदन करें
एक जनपद एक उत्पाद(ओ.डी.ओ.पी) वित्त पोषण हेतु सहायता योजनाआवेदन हेतु महत्वपूर्ण दिशानिर्देशपात्रता की शर्तें एवं विवरणआवेदन करें
एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजनाआवेदन हेतु महत्वपूर्ण दिशानिर्देशपात्रता की शर्तें एवं विवरणआवेदन करें
हस्तशिल्पियों के कौशल विकास की प्रशिक्षण योजना,उ0प्र0आवेदन हेतु महत्वपूर्ण दिशानिर्देशपात्रता की शर्तें एवं विवरणआवेदन करें
अनु0 जाति/ जनजाति के व्यक्तियों के प्रशिक्षण की योजना,उ0प्र0आवेदन हेतु महत्वपूर्ण दिशानिर्देशपात्रता की शर्तें एवं विवरणआवेदन करें
अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों के प्रशिक्षण की योजना ,उ0प्र0आवेदन हेतु महत्वपूर्ण दिशानिर्देशपात्रता की शर्तें एवं विवरणआवेदन करें
एक जनपद एक उत्पाद – विपणन प्रोत्साहन योजना ,उ0प्र0आवेदन हेतु महत्वपूर्ण दिशानिर्देशपात्रता की शर्तें एवं विवरणआवेदन करें
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना,उ0प्र0आवेदन हेतु महत्वपूर्ण दिशानिर्देशपात्रता की शर्तें एवं विवरणआवेदन करें

Helpline Number

यदि आपको पोर्टल से सम्बंधित या योजनाओं में आवेदन से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप हेल्पलाइन नंबर 1800 1800 888 पर कॉल कर सकते हैं.

Contact Information

Shri Sidharth Nath Singh
Hon’ble Cabinet Minister
MSME & Export Promotion, UP
Shri Chaudhary Udaybhan Singh
Hon’ble State Minister
MSME & Export Promotion, UP
Shri Navneet Sehgal, IAS
Additional Chief Secretary (ACS)
Department of MSME & Export Promotion, U.P.
Room No:110, C Block, Lok Bhavan
Lucknow
Shri Govindaraju N.S, IAS
Commissioner and Director Industries-
Directorate of Industries & Enterprise Promotion,UP
Grand Trunk Road, Kanpur,Uttar Pradesh
Ph.0512-2218401, 2234956, 2219166
Fax No. 0512- 2297481

(रजिस्ट्रेशन) urise.up.gov.in: उत्तर प्रदेश URISE पोर्टल, ऑनलाइन पंजीकरण, लॉगिन

e-Sathi Portal Uttar Pradesh: जानिये उत्तर प्रदेश इ-साथी पोर्टल पर मिलने वाली सुविधाएं

e-District Portal Uttar Pradesh: यूपी ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल @edistrict.up.gov.in Registration and Login

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: