Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल: ऑनलाइन चेक करे, Uttrakhand Parivar Register Nakal Download

Uttarakhand Parivar Register Nakal बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है. परिवार रजिस्टर नकल का उपयोग कई कार्यों में किया जाता है. सरकारी योजनाओं, छात्रवृत्ति, सरकारी नौकरी में आवेदन करने, जमीन खरीदने एवं कई अन्य सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यों में उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल का उपयोग किया जाता है. आज इस लेख में हम आपको परिवार रजिस्टर नकल उत्तराखंड डाउनलोड करने या विवरण देखने के लिए प्रक्रिया साझा कर रहे हैं. इस लेख में दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी से परिवार रजिस्टर नक़ल प्राप्त कर सकते हैं.

Uttarakhand Parivar Register Nakal

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल में परिवार के सभी सदस्यों का विवरण होता है. राज्य के नागरिक जो परिवार रजिस्टर नकल प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है. उत्तरखंड सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों की सुविधा को मध्यनजर रखते हुए उन्हें सभी सुविधायें ऑनलाइन प्रदान करने के उद्देश्य से ई-डिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड (e-District Uttarakhand) नामक पोर्टल लांच किया है. राज्य के नागरिक इस पोर्टल की मदद से ऑनलाइन Uttarakhand Parivar Register Nakal प्राप्त कर सकते हैं.

uttarakhand parivar register nakal

Uttarakhand Parivar Register Nakal Overview

आर्टिकलउत्तराखंड परिवार रजिस्टर नक़ल
किसने लांच किया उत्तराखंड सरकार
उद्देश्य परिवार के सभी सदस्यों का विवरण प्रदान करना
लाभार्थी राज्य के नागरिक
पोर्टल का नाम ई-डिस्ट्रिक उत्तराखंड
प्रक्रिया ऑनलाइन
आवेदन शुल्क निशुल्क
ऑफिसियल वेबसाइट edistrict.uk.gov.in

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल का उद्देश्य

Uttarakhand Parivar Register Nakal में परिवार के सभी सदस्यों का विवरण मौजूद होता है. परिवार रजिस्टर नक़ल बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है जिसका उपयोग आप सरकारी योजनाओं (Government Scheme) का लाभ पाने, सरकारी नौकरी में आवेदन करने, जमीन खरीदने आदि कार्यों के लिए कर सकते हैं.

Uttarakhand Parivar Register Nakal के लाभ तथा विशेषताएं

  • उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल का उपयोग आप एक दस्तावेज के रूप में कर सकते हैं.
  • परिवार रजिस्टर नकल में परिवार के सभी सदस्यों का विवरण मौजूद होता है.
  • राज्य में संचालित सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए परिवार रजिस्टर नक़ल की आवश्यकता होती है.
  • Parivar Register Nakal Uttarakhand की मदद से आप पेंशन योजना, छात्रवृत्ति योजना, एवं अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
  • अब आप घर बैठे इ-डिस्ट्रिक्ट उत्तरखंड (e-District Uttarakhand) पोर्टल के माध्यम से परिवार रजिस्टर नक़ल ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
  • इससे लोगों के समय एवं धन दोनों की बचत होगी एवं सरकारी कार्य-प्रणाली में पारदर्शिता आएगी.
  • उत्तराखंड परिवार नकल के माध्यम से सभी ग्राम पंचायत सदस्यों की जनसंख्या भी प्राप्त की जा सकती है।

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल में प्राप्त जानकारी

  • परिवार के मुखिया का नाम
  • पिता का नाम
  • जन्म तिथि
  • लिंग
  • आयु
  • जाति
  • उपजाति
  • जिला
  • तहसील
  • ब्लॉक
  • ग्राम /ग्राम पंचायत
  • धर्म
  • व्यवसाय
  • शिक्षित (है या नहीं )
  • वर्तंमान स्थिति
  • शिक्षा
  • दिनांक
  • मकान नंबर
  • पूरा पता

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन कैसे निकालें?

इच्छुक उम्मीदवार जो परिवार रजिस्टर नकल उत्तराखंड ऑनलाइन देखना/निकालना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

uttrakhand parivar register nakal
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “सेवाएं” के ऑप्शन के अंतर्गत “परिवार रजिस्टर विवरण” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
parivar register nakal uttarakhand
  • इस पेज में आपको जनपद, विकासखण्ड (ब्लॉक), ग्रामपंचायत, ग्राम एवं मुखिया का नाम दर्ज करके “खोजें” के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.

Uttarakhand Parivar Register Nakal नया परिवार जोडने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको उत्तराखंड ई-डिस्ट्रिक्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको पोर्टल पर लॉगिन होना होगा।
  • लॉगिन होने के बाद आपको आवेदन पंजीकरण सेक्शन के अंतर्गत “नया आवेदन” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
uttarakhand parivar register nakal
  • इस पेज में आपको विभाग में पंचायती राज विभाग, सेवा के प्रकार में पंचायत सम्बंधित सेवाएं एवं एवं सेवा के नाम में नया परिवार जोड़े के विकल्प का चयन करें।
  • चयन करने के बाद आपको अपना फोटो एवं संलग्नक अपलोड करना होगा।
  • अपलोड करने के बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक सही-सही भरें।
  • इस प्रकार आप ऑनलाइन नया परिवार जोडने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Uttarakhand Parivar Register Nakal:

Contact Us

  • Mr. AMIT BALUNI, HELP -DESK
  • Toll-free No. 1800-3000-3468 Press 2 for Uttarakhand
  • Mobile No: 9761696435
  • Email ID: [email protected]
  • संपर्क समय (Contact Timing)
  • कार्यालय दिवस पर सुबह 10 बजे से सांय 5:00 बजे तक

e-District Portal Uttarakhand: उत्तराखंड ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल

Uttarakhand Vidhwa Pension Application Status

उज्ज्वला योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Uttarakhand Parivar Register Nakal: FAQs

Uttarakhand Parivar Register Nakal Me Apna Nam Kaise Dekhen?

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नक़ल में अपना नाम कैसे देखने की प्रक्रिया हमने लेख में ऊपर साझा की है, अधिक जानकारी के लिए लेख को पूरा अवश्य पढ़ें.

Uttarakhand Parivar Register Nakal Me Nam Kaise Jode?

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नक़ल में नाम जोड़ने की प्रक्रिया की जानकारी उक्त लेख में दर्ज है.

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नक़ल निकलवाने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

परिवार रजिस्टर नक़ल निकलवाने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट edistrict.uk.gov.in है.

परिवार रजिस्टर नक़ल में कौन-कौन सी जानकारियाँ दर्ज होगी है?

परिवार रजिस्टर नक़ल में मुखिया का नाम, जन्मतिथि, आयु, पिता का नाम, ग्राम पंचायत, ब्लॉक, तहसील, जाति, धर्म, लिंग, व्यवसाय आदि जानकारियाँ दर्ज होती है.

परिवार रजिस्टर नक़ल की आवश्यकता कहाँ-कहाँ होती है?

परिवार रजिस्टर की आवश्यकता सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने, महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आदि बनवाने के लिए परिवार रजिस्टर नक़ल की आवश्यकता होती है.

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: