Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Vajpayee Bankable Yojana 2023 Online Registration શ્રી વાજપાઇ બેંકેબલ લોન યોજના आवेदन फॉर्म

Vajpayee Bankable Yojana 2023: गुजरात सरकार द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार व्यक्तियों को स्वरोजगार हेतु सहायता राशि प्रदान करने के उद्देश्य श्री वाजपेयी बैंकेबल योजना की शुरुआत की गयी है. इस योजना के अंतर्गत बेरोजगार व्यक्ति स्वयं का रोजगार / उद्योग धंधा शुरू करने के लिए अधिकतम 8 लाख रूपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं. यह लोन राष्ट्रीयकृत बैंकों, सहकारी बैंकों, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों या निजी बैंकों के माध्यम से प्रदान किया जाएगा. Vajpayee Bankable Yojana के तहत लिए गए लोन पर लाभार्थीयों को सब्सिडी भी प्रदान की जायेगी. Vajpayee Bankable Yojana Gujarat से जुडी समस्त जानकारी जैसे यह योजना क्या है, इस योजना के तहत लिए गए लोन पर कितनी सब्सिडी प्रदान की जायेगी आदि की जानकारी हम आपको इस लेख के माध्यम से प्रदान करने जा रहे है. इसलिए Vajpayee Bankable Yojana Online Form भरने से सम्बंधित पूरी जानकारी हेतु इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.

vajpayee bankable yojana

Vajpayee Bankable Yojana 2023

Vajpayee Bankable Yojana 2023 के अंतर्गत उद्योग क्षेत्र, व्यापार क्षेत्र एवं सेवा क्षेत्र के लिए अधिकतम 8 लाख रूपए तक का लोन लिया जा सकता है. इस स्कीम का लाभ नेत्रहीन एवं विकलांग व्यक्ति भी उठा सकते है. योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी की आयु 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए. Vajpayee Bankable Yojana के अंतर्गत लिए गए लोन पर ग्रामीण क्षेत्र के सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 25% एवं शहरी क्षेत्र के सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 20% अनुदान दिया जाएगा. वहीँ ग्रामीण क्षेत्र के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/भूतपूर्व सैनिक/महिला/अंधे या 40% या अधिक विकलांगता वाले विकलांग व्यक्तियों को 40% एवं शहरी क्षेत्र के व्यक्तियों को 30% अनुदान दिया जाएगा. योजना से जुडी अधिक जानकारी के लिए लेख को पूरा जरुर पढ़ें.

Vajpayee Bankable Yojana Gujarat Details

योजना का नामVajpayee Bankable Yojana 2023
किसके द्वारा शुरू की गयीगुजरात सरकार द्वारा
सम्बंधित विभागवित्त विभाग (Finance Department)
उद्देश्यशहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदान करना
लाभार्थीशहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवा
अधिकतम लोन राशि8 लाख रूपए
आवेदन करने की प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन
योजना की श्रेणीसरकारी योजना
वर्ष2023
ऑफिसियल वेबसाइटblp.gujarat.gov.in

Vajpayee Bankable Yojana का उद्देश्य

गुजरात सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार व्यक्तियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सब्सिडी पर लोन की व्यवस्था करना है. योजना के तहत उद्योग, सेवा एवं व्यवसाय क्षेत्र के लिए अधिकतम 8 लाख रूपए तक का लोन उपलब्ध कराया जाएगा.

Vajpayee Bankable Yojana Bank List

  • State Bank Of India (SBI)
  • Bank of Baroda (BOB)
  • ICICI Bank
  • HDFC Bank
  • Dena Bank
  • Sahkari Bank

Vajpayee Bankable Yojana 2023 Eligibility Criteria

इस स्कीम में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा.

  • आवेदक गुजरात राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक की आयु 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • आवेदक न्यूनतम मानक चतुर्थ उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • प्रस्तावित व्यवसाय के क्षेत्र में निजी प्रतिष्ठान से न्यूनतम 3 महीने का प्रशिक्षण या सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थानों से न्यूनतम 1 महीने का प्रशिक्षण होना चाहिए या न्यूनतम 1 महीने का अनुभव होना चाहिए.
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए कोई आय मानदंड निर्धारित नहीं है.

VBY बैंक ऋण की अधिकतम सीमा

  • उद्योग क्षेत्र के लिए ₹8.00 लाख।
  • सेवा क्षेत्र के लिए ₹8.00 लाख।
  • व्यापार क्षेत्र के लिए ₹8.00 लाख।

ऋण राशि पर अनुदान की दर

उद्योग, सेवा एवं व्यवसाय क्षेत्र के लिए निम्नानुसार अनुदान उपलब्ध होगा।

क्षेत्रसामान्य श्रेणीअनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/भूतपूर्व सैनिक/महिला/अंधे या 40% या अधिक विकलांगता वाले
ग्रामीण25%40%
शहरी20%30%

सब्सिडी की अधिकतम सीमा

अनुक्रमांक क्षेत्र सब्सिडी राशि की सीमा
1 इंडस्ट्रीज ₹1,25,000/-
2 सेवा ₹1,00,000/-
3 व्यवसाय सामान्य श्रेणी शहरी ₹60,000/-
ग्रामीण ₹75,000/-
रिजर्व श्रेणी शहरी ग्रामीण ₹80,000/-
नोट:  नेत्रहीन या विकलांग व्यक्ति के लिए किसी भी क्षेत्र में प्रति लाभार्थी सब्सिडी की अधिकतम सीमा ₹1,25,000/- होगी।

Vajpayee Bankable Yojana 2023 Documents Required

इस स्कीम के अंतर्गत लोन प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:-

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • अनुभव प्रमाण-पत्र
  • शेक्षणिक प्रमाण-पत्र
  • बिज़नेस प्लेस प्रूफ
  • बैंक खाते का विवरण
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर

Vajpayee Bankable Yojana 2023 Online Registration

वह उम्मीदवार जो Vajpayee Bankable Yojana के तहत लोन प्राप्त करना चाहते हैं, वह ऑनलाइन आवेदन हेतु निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको वित्त विभाग गुजरात शासन की ऑफिसियल वेबसाइट blp.gujarat.gov.in पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Bankable Loan Registration” मेनू में “Register” का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
vajpayee bankable yojana registration
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
  • इस पेज में आपको मोबाइल नंबर एवं केप्चा कोड दर्ज करके “Send OTP” बटन पर क्लिक करना होगा.
vajpayee bankable yojana registration form
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा, वह दर्ज करें एवं “Submit OTP” बटन पर क्लिक करें.
vajpayee bankable yojana
  • ओटीपी सबमिट करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा.
vajpayee bankable yojana registration 2023
  • इस फॉर्म में आपको नाम, ईमेल आईडी, पासवर्ड एवं केप्चा कोड दर्ज करके “Register” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद आपको पोर्टल पर लॉग इन करना होगा.
  • पोर्टल पर लॉग इन होने के लिए आपको ईमेल आईडी / मोबाइल नंबर, पासवर्ड एवं केप्चा कोड दर्ज करके “Login” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • लॉग इन होने के बाद Vajpayee Bankable Yojana Online Registration Form खुलकर आ जाएगा.
  • फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक विवरणों को ध्यानपूर्वक दर्ज करें एवं सहायक दस्तावेजों को अपलोड करें.
  • आवेदन फॉर्म पूर्णरूप से भर जाने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आपका Vajpayee Bankable Yojana में सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा.

Vajpayee Bankable Yojana Status Check

Vajpayee Bankable Yojana का स्टेटस चेक करने के लिए निचे बताई गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको ऑफिसियल वेबसाइट blp.gujarat.gov.in पर जाना होगा.
  • अब होम पेज पर आपको “Application Status” का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
vajpayee bankable yojana status check
  • इस पेज में आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ एवं केप्चा कोड दर्ज करके “View” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आवेदन का स्टेटस आपके सामने खुलकर आ जाएगा.

Vajpayee Bankable Yojana Login Process

  • सर्वप्रथम आपको Vajpayee Bankable Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट blp.gujarat.gov.in पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Bankable Loan Registration” के अंतर्गत “Login” का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद लॉग इन पेज खुलेगा.
vajpayee bankable yojana login
  • इस पेज में आपको ईमेल आईडी / मोबाइल नंबर, पासवर्ड एवं केप्चा कोड दर्ज करके “Login” बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आपका लॉग इन हो जाओगे.

Vajpayee Bankable Yojana Gujarat Form PDF

Application Form for Shri Vajpayee Bankable SchemeClick Here
Shri Vajpayee Bankable Scheme’s Project Profiles for guidance.Click Here
Shri Vajpayee Bankable Scheme – GR – Dt.14-8-2015Click Here
Shri Vajpayee Bankable Scheme – GR – Dt.11-11-2016Click Here
Shri Vajpayee Bankable Scheme – GR – Dt.6-5-2016(Negative List)Click Here
Vajpayee Bankable Scheme Subsidy FormClick Here

Vajpayee Bankable Yojana Contact Number

Vajpayee Bankable Yojana से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या या अधिक जानकारी के लिए अपने निकटतम जिला उधोग केंद्र से संपर्क करें.

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: