Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

(WBPDS) Check WB Digital Ration Card List 2023 Online | पश्चिम बंगाल राशन कार्ड स्टेटस, सूची NFSA/Non-NFSA @ wbpds.gov.in

Check out West Bengal Ration Card List 2023 Online Beneficiary Details | wbpds Status wbpds.wb.gov.in | West Bengal BPL New Ration Card NFSA & State Scheme

WB Ration Card Status

WB Digital Ration Card List 2023 – यदि आप पश्चिम बंगाल राज्य के निवासी है तो आपके लिए यह लेख बहुत ही महत्वपुर्ण है। आज इस लेख में आपको पश्चिम बंगाल राशन कार्ड 2023 लिस्ट में नाम कैसे देखते है इसके बारे में जानकारी इस लेख से प्राप्त कर सकते है। इसलिए हमारे साथ बनें रहें और हमारे लेख को बुकमार्क करना न भूले। नीचे आपको step by step बतायेगे, जिससे आप आसानी से अपना नाम राशन कार्ड लिस्ट में नाम देख सकते है।

WB Digital Ration Card 2023

पश्चिम बंगाल की सरकार ने डिजिटल राशन कार्ड की सूचि जारी कर दी है, इसके लिए आपको खाद्य सुरक्षा की आधिकारिक वेबसाइट जाकर पता कर सकते है। राशन कार्ड हम सभी बनवाना अनिवार्य है, राशन कार्ड के माध्यम से देश के गरीब परिवारों को राशन मिलता है, खाने पीने का सामान मिलता है, और कई सारी योजनाओं से भी जोड़ा जाता है। यह एक स्थाई पते के रूप में भी कार्य करता है। इसलिए हम सभी को राशन कार्ड के आवेदन करना चाहिए और इससे मिलने वाले लाभ का फायदा उठाना चाहिए।

पश्चिम बंगाल डिजिटल राशन कार्ड आधिकारिक वेबसाइट –wbpds.wb.gov.in/ है।

WBPDS Portal Govt. of West Bengal | Ration card Application & Status

The full name of WBPDS is West Bengal Public Distribution System. This portal has been launched by the Government of West Bengal for the purpose of providing information related to PDS (Public Distribution System). Through this portal, transparency will come in the public distribution system. The WBPDS portal provides many facilities like an online ration card. With the help of the WBPDS portal, you can apply for a new ration online, check the status, and find a fair price shop.

Details Of West Bengal Digital Ration Card

Name of the schemeDigital Ration Card  West Bengal
Launched byWest Bengal Public Distribution System (WBPDS)
BeneficiariesResidents of West Bengal state
ObjectiveProviding food items at a subsidized price
Official websitehttps://wbpds.wb.gov.in/

Document required for the wbpds scheme

  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी कार्ड (Pan Card/Driving Licence/Voter ID Card)
  • निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
  • आय प्रमाण-पत्र (Income Certificate)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

Wbpds.gov.in West Bengal Ration Card Status 2023 Step by Step

यदि आप इस लिस्ट में नाम देखना चाहते है तो आपको निचे गए स्टेप को फॉलो करना होगा।

WB Digital Ration Card
WB Digital Ration Card
  • सबसे पहले आपको पश्चिम बंगाल डिजिटल राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसकी लिंक आपको ऊपर दी गई है।
  • अब आपके सामने सरकारी वेबसाइट खुल जाएगी जिसमे आपको मेनू में E-Citizen का विकल्प दिखाई देगा।
WB Digital Ration Card List 2022
WB Digital Ration Card List 2023
  • अब आपको ‘View Ration Card Count (NFSA & State Scheme) विकल्प पर क्लिक करना है।
WB Ration Card List 2020
WB Ration Card List 2023
  • आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपने जिले का नाम खोजना है और क्लिक करना है।
  • अब आपको अपने तहसील या ब्लॉक का नाम का चुनाव करना होगा।
WB Digital Ration Card Report Block Level
WB Digital Ration Card Report Block Level
  • इसके बाद आपको अपने ‘FPS’ यानी की राशन दुकान का नाम चयन करना होगा।
  • जैसे ही आप अपनी राशन की दुकान का नाम चयन करते है तो आपको सामने कई सारे नाम खुल जायेगे।
WB Digital Ration Card Status
WB Digital Ration Card Status
  • जिसमे आपको अपना नाम खोजना होगा, और उसे डाउनलोड करना है।

Check WB Digital Ration Card List 2023 Online (राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे खोजें)

  • WB Digital Ration Card List में नाम देखने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपके सामने सरकारी वेबसाइट खुल जाएगी जिसमे आपको मेनू में E-Citizen का विकल्प दिखाई देगा।
  • अब आपको ‘Search Beneficiary Details by Name विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसमें आप नाम से और राशन कार्ड नंबर आपको पता है तो दोनों तरिके से देख सकते है।
  • नाम से देखने के लिए आपको
    Search By: Name / Ration Card Number
    District :
    Block/Municipality :
    GP/Ward :
    Name :
    को भरना होगा।
WB Digital Ration Card Name Wise Status
WB Digital Ration Card Name Wise Status
  • इन सब चीजों को भरने के बाद आपको सब मिट बटन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपको पश्चिम बंगाल राशन कार्ड की जानकारी खुल जाएगी।

पश्चिम बंगाल राशन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?

  • दोस्तों, ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको नए राशन कार्ड बनवाने का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा.
  • निचे हमने “पश्चिम बंगाल नया राशन कार्ड आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़” की लिंक प्रदान की है.
  • उस लिंक पर क्लिक करके आप फॉर्म को डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकाल लें.
  • उसके बाद फॉर्म को ध्यानपूर्वक सावधानी से भरें.
  • अब भरे हुए आवेदन फॉर्म को रसद विभाग कार्यालय में जमा करा दें.

अन्य महत्वपूर्ण लिंक

फॉर्म नं।विवरणडाउनलोड
फॉर्म – 3एनएफएसए / आरकेएसवाई के तहत परिवार का समावेशग्रामीण

शहरी
फॉर्म – 4NFSA / RKSY के तहत बचे हुए परिवार के सदस्यों को शामिल करनाफॉर्म – 4
फॉर्म – 5NFSA / RKSY कार्ड में नाम और पते का सुधारफॉर्म – 5
फॉर्म – 6एनएफएसए / आरकेएसवाई कार्ड में एफपीएस का परिवर्तनफॉर्म – 6
फॉर्म – 7राशन कार्ड NFSA / RKSY योग्य लाभार्थियों के आत्मसमर्पण के लिए आवेदन पत्रफॉर्म – 7
फॉर्म – 8RKSY-I कार्ड के लिए RKSY-II कार्ड और सामान्य गैर-सब्सिडी वाली कारों के रूपांतरण के लिए आवेदनग्रामीण

शहरी
फॉर्म – 9लॉस्ट, डैमेज्ड और डिफेक्टेड कार्ड के खिलाफ डुप्लीकेट कार्ड प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्रफॉर्म – 9
फॉर्म – 10गैर-सब्सिडाइज्ड राशन कार्ड के लिए आवेदन पत्र या गैर-सब्सिडाइज्ड राशन कार्ड में रूपांतरणफॉर्म – 10
फॉर्म – 11पहले से मौजूद राशन कार्ड के लिए मोबाइल नंबर और आधार कार्ड के अपडेशन के लिए आवेदन फॉर्मफॉर्म – 11
फॉर्म – 12डिजिटल राशन कार्ड की अनब्लॉकिंग के लिए आवेदन फॉर्मफॉर्म – 12
फॉर्म – 13भाग परिवार के राशन की दुकान या मिट्टी के तेल की दुकान के परिवर्तन के लिए आवेदनफॉर्म – 13
फॉर्म – 14एक नए परिवार में स्थानांतरण के लिए एक व्यक्ति का आवेदनफॉर्म – 14

West Bengal Digital Ration Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

  • वेबसाइट खुलने के बाद “Ration Card” में जाकर “Apply Online” के सेक्शन में से “Apply For New Ration Card For A Family” के लिंक पर क्लिक करें.
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर “Get OTP” के बटन पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा.
  • OTP डालकर “Proceed” के बटन पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपसे यह पूछा जाएगा की आपके पारिवारिक सदस्य के पास “WB Digital Ration Card” है. यदि है तो “Yes” को सेलेक्ट करें यदि नहीं तो “No” को सेलेक्ट करें.
  • उसके बाद आपसे आपके बारे में कुछ पूछा जाएगा उन्हें सेलेक्ट करने और “Next” के बटन पर क्लिक करें.
  • उसके बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
  • फॉर्म में पूछी गयी समस्त विवरण दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आपका सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा.

परिवार के सदस्य का नाम जोड़ने की प्रक्रिया (Procedure To Add Member In The Family)

  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद “Citizen” मेनू में से आपको “apply to add member in your family” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको मोबाइल नंबर डालकर “Get OTP” पर क्लिक करना है.
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर otp आएगा. otp डालकर “Proceed” के बटन पर क्लिक करें.
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा.
  • इस फॉर्म में आपको सभी आवश्यक विवरण दर्ज करने होंगे
  • उसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है

राशन कार्ड में नाम व अन्य जानकारी बदलने की प्रक्रिया (Change Name and Other Details In Ration Card)

इच्छुक उम्मीदवार जो राशन कार्ड में नाम अथवा अन्य जानकारी बदलना चाहते हैं वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको EGIYE BANGLA RATION CARD LIFE CYCLE MANAGEMENT की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद “E-Citizen” सेक्शन के अंतर्गत आपको “Change Name and Other Details In Ration Card” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको मोबाइल नंबर डालकर “Send OTP” के बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
  • ओटीपी डालकर “Proceed” के बटन पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
  • फॉर्म में पूछी गयी समस्त जानकारी सही-सही दर्ज करें एवं अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करें.

यह जरुर पढ़े

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hi, I am Paras Bhutani the owner of Onlinegyanpoint.in. I have been writing content in the Education niche for more than 7 years. Apart from writing informative articles, I am kind of expert in website speed optimization and engaging UI 🙂 😀. The aim for Online Gyan Point is to make India's Best Educational News platform about Government schemes, Trending Sarkari yojana, Latest Vacancies, Datesheet, Admit Cards, Sarkari Results, PM Kisan, Agriculture, and State wise Local news headlines.

Leave a Comment

%d bloggers like this: