नेशनल टेस्‍ट‍िंंग एजेंसी, NTA ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एडमिशन एग्‍जाम (AISSEE) 2022 के लिए परिणाम जारी कर दिए हैं.

भारत में सैनिक स्कूलों में कक्षा 6वीं और 9वीं में एडमिशन के लिए 9 जनवरी, 2022 को परीक्षा आयोजित की गई थी.

उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर देख सकते हैं.

सैनिक स्कूल भारत में नेशनल डिफेंस एकेडमी, इंडियन नवल एकेडमी और अन्य  डिफेंस ट्रेनिंग एकेडमी में शामिल होने के लिए कैडेट तैयार करते हैं.

AISSEE 2022 Results चेक करने के लिए सबसे पहले आध‍िकार‍िक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाएं.

अपना क्रेडेंशियल जैसे कि एप्‍ल‍िकेशन नंबर, जन्‍म तिथ‍ि और कैप्‍चा एंटर करें.

AISSEE 2022 Result चेक करें. डाउनलोड करें और सेव करें. प्रिंटआउट लें.