आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, BSE AP ने आज 6 जून को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 10वीं के पर‍िणाम की घोषणा कर दी है.

आधिकार‍िक वेबसाइट bse.ap.gov.in पर कक्षा 10वीं की परीक्षा  का पर‍िणाम (AP SSC Results 2022 Manabadi) चेक कर सकते हैं.

आधिकारिक वेबसाइट के अलावा छात्र अपनी मार्कशीट indiaresults.in, schools9 और अन्‍य कई वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं

आंध्र प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं के पर‍िणाम चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bie.ap.gov.in पर जाएं.

र‍िजल्‍ट के लिए द‍िये गए लिंक (AP SSC Result 2022) पर क्‍ल‍िक करें.

नया पेज खुलेगा यहां अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर (AP 10th registration number) एंटर करें.

स्‍क्रीन पर र‍िजल्‍ट आ जाएगा. चेक करें और प्रिंटआउट लें.