14 जून को केंद्र सरकार ने सेना में जवानों की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना की घोषणा की. उसके बाद से देश के कई राज्य इस योजना के विरोध के आग की आंच झेल रहे हैं.

चार साल के लिए सेना में नियुक्ति की इस योजना को लेकर देश के युवा नाराज़ हैं और सड़कों पर उतर आए हैं.

बीतें दिनों बिहार, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना में युवाओं ने 14 रेलगाड़ियों को आग के हवाले किया और कई जगहों पर रेलवे के दफ्तरों में तोड़फोड़ की.

इस मसले को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, नेताओं के बीच बयानबाजी भी चल ही रही है.

इन्हीं सब के बीच लगातार दो दिनों से यानी बीते कल और आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी तीनों सेनाओं के प्रमुखों से भी बात की.

रविवार को तीनों सेनाओं के आला अधिकारियों ने इसे लेकर एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अग्निवीरों की भर्ती से जुड़े सभी सवालों के उत्तर दिए.

रक्षा मंत्रालय के सैन्य मामलों के विभाग में अतिरिक्त सचिव लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने अग्निपथ योजना से जुड़े सवालों के जवाब दिए.

अनिल पुरी के अलावा इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयर फोर्स के प्रमुख एयर मार्शल सूरज कुमार झा, नौसेना के वाइस एडमिरल डीके त्रिपाठी, भारतीय आर्मी की तरफ से लेफ्टिनेंट जनरल सीबी पोनप्पा भी मौजूद थे.

आख़िर इसकी ज़रूरत क्यों पड़ी? Ans "ये रिफॉर्म लंबे समय से पेंडिंग था. साल 1989 में ये काम शुरू हुआ था. हमारी तमन्ना थी कि ये काम शुरू हो.

आरक्षण की घोषणा क्या सरकार के रुख़ में नरमी का संकेत है? Ans "ये मत सोचिएगा कि कुछ हरकतों आगजनी की घटनाओं के कारण ये फ़ैसला लिया गया है. ऐसा नहीं है. ये पहले से तय था."

कम उम्र में अग्निवीर बनने वाले नौजवान जल्द ही रिटायर भी होंगे? Ans ये काम थोड़ा अलग किस्म का है. इस काम को मद्देनज़र रखते हुए हमने देखा कि इसकी न्यूनतम उम्र साढ़े 17 साल तो अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष तय की गई.

क्या हर साल केवल 46 हज़ार युवाओं की भर्ती होगी Ans "अगले चार से पांच साल में हमारी इनटेक 50 से 60 हज़ार होगी. 50-60 हज़ार के बाद क्या होगा. ये इनटेक 90 हज़ार से लेकर 1.25 लाख तक होगी.

जो पहले से भर्ती प्रक्रिया में थे, उनका क्या होगा? Ans "अब सभी रिक्रूटमेंट अग्निवीर योजना के जरिए ही होगी. आयु सीमा 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दी गई है.

सेना में अब भर्ती प्रक्रिया क्या रहेगी? Ans ""केवल अग्निवीर योजना के जरिए ही नियुक्तियां होंगी."

अग्निपथ योजना क्या वापस भी ली जा सकती है? Ans "अग्निपथ योजना वापस नहीं ली जाएगी. इसे क्यों वापस लिया जाना चाहिए. ये देश को और युवा बनाने की दिशा में उठाया गया कदम है