Atal Pension Yojana को लेकर बड़ी अपडेट: 5 नये नियमों में हुआ बदलाव। हाल ही में सरकार ने कुछ नियम बदले हैं, वह नियम क्या है? जानिए पूरी जानकारी।
भारतीय नागरिक जिसकी आयु 18 से 40 वर्ष है वह अटल पेंशन स्कीम के पंजीकरण कर सकता है इसके लिए आपका पोस्ट ऑफिस या बचत खता होना आवश्यक है|
इस योजना के तहत सरकार ने 5 नियम मैं बदलाव किया है जोकि निचे दिए गए है।
इस योजना के तहत अब अपग्रेड और डाउनग्रेड की सुविधा मौजूद नहीं है, अटल पेंशन योजना में सब्सक्राइबर को एक ही बार अपनी चुनी गई पेंशन राशि को भी अपग्रेड और डाउनग्रेड कर सकते हैं। इसे आप बार-बार अपग्रेड और डाउनग्रेड नहीं कर सकते।
सब्सक्राइबर PRAN कार्ड की हार्ड कॉपी को eNPS पोर्टल पर प्राप्त कर सकते हैं।
इस योजना के तहत सब्सक्राइबर की जानकारी आपको अटल पेंशन योजना ट्रांजैक्शन वेबसाइट पर दी गई है।
जो लाभार्थी अटल पेंशन योजना का लाभ ले रहे हैं, वह APY सेक्शन के तहत www.npscra.nsdl.co.in में जाकर ePRAN Download कर सकते हैं।
अटल पेंशन योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है, कि अकाउंट होल्डर की मृत्यु के बाद पति या पत्नी उस अकाउंट भी किस्तों को जारी रख सकते हैं।
अटल पेंशन योजना से जुडी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए निच्चे दी गयी लिंक पर क्लिक करें.