बैंक अकाउंट नंबर से नाम पता करने के लिए क्या चाहिए?

– Bank Account Number – Bank Name – IFSC Code

Step: 1 इसके लिए सबसे पहले आपको BHIM App पर अकाउंट बनाना है या आपको अकाउंट बना हुआ है तो आपको BHIM App को open करना है।

Step: 2 ऐप को open करने के बाद आपको Send वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step: 3 इसके बाद A/C + IFSC क्लिक करना है।

– Step: 4 अब आपको Search bar में बैंक का नाम search करना है। सर्च करने के बाद जो बैंक आएगा उस पर क्लिक करना है। – Step: 5 अब आपको कुछ details भरनी हैBank IFSC Code (11 digits ) Account Number Confirm Account Number

– Step: 6 सभी details डालकर आपको Verify पर क्लिक करना है।

Step: 7 अब आपके सामने Bank Account Holder का नाम आ जायेगा।

Arrow