क्या है बीसी सखी योजना?

इस योजना के अंतर्गत महिलाओं से रोजगार से जोड़ा एवं उन्हें बैंकिंग सम्बंधित कार्य करने पर सरकार  4000/- रु प्रतिमाह प्रदान करेगी.

ऐसे मिलेगा 58 हजार महिलाओं को नौकरी

ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएं पहुँचाना ही बैंकिंग करेस्‍पॉन्‍डेंट स्कीम का उद्देश्य है, ऐसे में लगभग 58,000 बैंकिंग सखी को रोज़गार प्रदान कराया जायेगा। इस स्कीम के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को बैंकिंग सेवाएं देंगी, जिससे उन्हें कमीशन मिलेगा।

कैसे मिलेगा लाभ?

इस स्कीम के अंतर्गत गांवों में बैंकिंग सुविधाएं के बारे में लोगों को जानकारी देनी होगी। सभी महिलाओ को 6 महीने तक प्रति माह 4,000 रुपये की सैलरी दी जाएगी।

बीसी सखी योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सैलरी

– बीसी सखी योजना के अंतर्गत पहले 6 महीने तक ₹4000 प्रतिमाह दिए जाएंगे। – बैंकिंग डिवाइस खरीदने के लिए अलग से ₹50000 दिए जाएंगे। – इसके अलावा बैंकिंग कार्यों के लिए एक कमीशन भी प्रदान की जाएगी।

यूपी बीसी सखी योजना का कार्य

– जनधन सेवाएं – लोगो को लोन मुहैया कराना – लोन रिकवरी कराना – बीसी सखी का मुख्य कार्य बैंक खाते से घर -घर जाकर जमा व् निकासी करवाना है। – स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की सेवाएं प्रदान करना है।

BC Sakhi Yojana की पात्रता

– इस योजना में सिर्फ उत्तर प्रदेश राज्य की महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं. – महिला उम्मीदवार उत्तर प्रदेश राज्य की स्थाई निवासी होनी चाहिए। – महिला उम्मीदवार का दसवीं पास होना चाहिए एवं उसे बैंकिंग की समझ होनी चाहिए.

कैसे करें आवेदन?

आप गूगल प्ले स्टोर से BC Sakhi App Download करके इस योजना में आवेदन कर सकते हैं, अथवा हेल्पलाइन नंबर 8005380270 पर कॉल करके योजना के बारे में जानकारी ले सकते हैं.