CBSE Term 2 Practical Exam 2 मार्च से शुरू हो रहें हैं और ये परीक्षाएं थ्योरी परीक्षा से 10 दिन पहले तक जारी रह सकती हैं.

सीबीएसई टर्म 2 थ्योरी पेपर 26 अप्रैल से शुरू होगी . परीक्षा के दौरान बोर्ड ने COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा है.

भीड़ से बचने के लिए, स्कूल छात्रों को 10-10 के ग्रुप में विभाजित कर सकते  हैं और बारी बारी से सभी ग्रुप्‍स को प्रैक्‍ट‍िकल का मौका दिया जाएगा.

कक्षा 10वीं के रेगुलर छात्रों के लिये इंटर्नल परीक्षा, स्‍कूल द्वारा आयोजित की जाएगी. 

12वीं के रेगुलर स्‍टूडेंट्स की हो रही प्रैक्‍ट‍िकल परीक्षा के लिये एक्‍सटर्नल एग्‍जामिनर आएंगे.

प्राइवेट छात्रों के लिये कोई अलग से प्रैक्‍ट‍िकल परीक्षा नहीं होगी. इन  छात्रों को थ्‍योरी एग्‍जाम के स्‍कोर के आधार पर प्रो-राटा बेसिस पर अंक  दिये जाएंगे.

हालांकि, पिछले साल फेल हुए 12वीं कक्षा के प्राइवेट छात्रों को प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल होना होगा.