CSC PM Kisan eKYC

PM  Kisan eKYC: पीएम किसान योजना के तहत 31 अगस्‍त तक eKYC कराना जरूरी था.  अब डेडलाइन को लेकर पीएम किसान की वेबसाइट से जानकारी हट गई है.

इसकी डेडलाइन पहले कई बार बढ़ाई जा चुकी थी. फिलहाल अब डेडलाइन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

सरकार की ओर से पहले यह कहा जा चुका है कि डेडलाइन तक eKYC न कराने वालों  को 12वीं किस्‍त का लाभ नहीं मिलेगा. ऐसे में अबतक यह काम न करने पर अब  क्‍या होगा.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार ने अबतक 11 किस्त का पैसा किसानों के खाते में ट्रांसफर किया है.

इसके तहत 31 मई 2022 को पीएम मोदी ने 10 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 21000 करोड़ ट्रांसफर किए थे.

अब 12वीं किस्त आने वाली है. यह पैसा नवंबर 2022 के पहले किसानों के खाते में आ सकता है.

पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर अब eKYC की आखिरी तारीख (31 अगस्त 2022) को हटा दिया गया है. अब वेबसाइट पर लिखा है कि…

‘”eKYC is MANDATORY for PMKISAN Registered Farmers. OTP Based eKYC is  available on PMKISAN Portal or nearest CSC centres may be contacted for  Biometric based eKYC”

सरकार ने जिस तरह से वेबसाइट पर बदलाव किया है, उससे साफ है कि पीएम किसान  योजना में रजिस्टर्ड किसानों के लिए eKYC जरूरी है. यह ओटीपी के जरिए होती  है जो कि पीएम किसान पोर्टल पर मौजूद है.

आप अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर भी बायोमीट्रिक eKYC करवा सकते हैं.  लेकिन जिन किसानों ने 12वीं किस्‍त के पहले ई-केवाईसी नहीं करवाई है,  उन्हें अब 13वीं किस्‍त के लिए यह कराना जरूरी होगा. उनके लिए 12वीं किस्‍त  का पैसा रोका जा सकता है.

इसी प्रकार से पीएम किसान योजना की लेटेस्ट खबर प्राप्त करने के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें.