Date Of PM Kisan 12th Installment: पीएम किसान योजना की 12वीं क़िस्त कब आएगी, यहाँ जानें.
यहाँ जाने
केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का संचालन करती है। जिसके माध्यम से किसानों को प्रतिवर्ष ₹6000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
योजना के बारे में जानें
इस योजना के माध्यम से अब तक किसानों को 11 किस्तें प्रदान की जा चुकी है। सरकार द्वारा
PM Kisan 12th installment
की राशि प्रदान की जाएगी।
कब आएगी 12वीं क़िस्त
इस स्कीम के अंतर्गत पहली किस्त April से July के बीच, दूसरी किस्त August से november तथा तीसरी किस्त december से march के बीच प्रदान की जाती है।
12th kist Date
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा eKYC करवाना भी अनिवार्य कर दिया गया है।
ऐसे करें केवाईसी
सरकार द्वारा अब तक इस योजना के अंतर्गत 11 किस्तें प्रदान की जा चुकी है। 11वीं किस्त के अंतर्गत 11.3 Crore किसानों के खाते में 1.82 lakh crore रुपए transfer किए गए हैं।
12th Kist Status
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ 12वीं क़िस्त का पैसा सरकार सितम्बर माह में जारी करेगी.
ताज़ा खबर
PM Kisan KYC Status Check 2022 | किसान योजना eKYC स्टेटस चेक कैसे करे?
यहाँ क्लिक करें