रायगढ़ के 1.74 लाख किसानों का विवरण पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए अपलोड किया गया: अधिकारी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ के लिए महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के 1.74 लाख किसानों का विवरण अपलोड कर दिया गया है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की एक योजना है जिसके तहत प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) तंत्र के माध्यम से किसानों की वित्तीय सहायता की जाती है।

अधिकारी के मुताबिक यह कार्य जिलाधिकारी महेंद्र कल्याणकर, जिला परिषद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी किरण पाटिल एवं जिला कृषि विभाग की टीम की देखरेख में किया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए नौ सितंबर तक 1.74 लाख किसानों का विवरण अपलोड किया जा चुका है।

इनमें से 1.36 लाख किसानों के पास आधार कार्ड हैं, जबकि कुल 1.49 हजार दस्तावेज जुटाए गए हैं।’’

इस योजना के तहत किसानों को उनके बैंक खातों में तीन समान किस्तों के जरिए कुल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा कैसे चेक करें, निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें, और जानें

पीएम किसान योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर पर बात करें.