E Shram Card Pension Yojana

मिलेगा 3 हजार रूपया पेंशन प्रति माहिना, जल्दी करें ई-श्रम मानधन योजना के लिए आवेदन

ई श्रम कार्ड धारको को केंद्र सरकार द्वारा हर महीने 3 हजार रुपये की पेंशन प्राप्त करने के लिए E Shram Card Pension Yojana – ई श्रम मानधन पेंशन योजना के लिए आवेदन करना होगा.

ई श्रम कार्ड पेंशन योजना आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

ई श्रम कार्डआधार कार्डबैंक पासबुकमोबाइल नंबर

ई श्रम कार्ड मानधन पेंशन योजना आवेदन हेतु

– आवेदक ई श्रम कार्ड धारक हो – आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बिच हो – आवेदक ITR फाइल नहीं करता हो – आवेदक की मंथली इनकम 15 हजार से कम हो – आवेदक पहले से EPFO या ESIC का सदस्य न हो

ई श्रम कार्ड पेंशन योजना  में आवेदन कैसे करें

स्टेप 1 सबसे पहले आपको  श्रम एवं रोजगार मंत्रालय  भारत सरकार की वेबसाइट www.eshram.gov.in पर जाना है.

स्टेप 2 अब आपको  निचे स्क्रॉल करना है और  Pension of Rs.3000/ Month  के निचे दिए गए ऑप्शन  Register on maandhan.in  पर क्लिक करना है.

स्टेप 3 अब आपके सामने Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट खुल कर आ जाएगी, यहाँ पर आपको सबसे निचे स्क्रॉल करना है और Click Here to Apply Now बटन पर क्लिक करना है.

स्टेप 4 आगे आपके सामने Self Enrollment और CSC VLE का ऑप्शन खुल कर आ जायेगा, यहाँ पर आपको Self Enrollment पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 5 अब आपको अपना मोबाइल नंबर डकार OTP वेरीफाई करना है और Proceed बटन पर क्लिक करके पोर्टल पर लॉगीन हो जाना है. स्टेप 6 पुनः आपको Enrollment > Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana पर क्लिक करना है.

स्टेप 7 क्लिक करते ही आपके सामने ई श्रम कार्ड श्रमयोगी मानधन योजना आवेदन फॉर्म खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको अपना आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि, एड्रेस इत्यादि भर कर ई श्रम कार्ड नंबर डालना है और Submit बटन पर क्लिक करना है.

स्टेप 8 आगे आपको OTP के जरिये आपना आधार वेरिफिकेशन करना है और बैंक डिटेल्स बिलकुल सही-सही भर कर Submit & Proceed बटन पर क्लिक करना है.

स्टेप 9 सबमिट करने के बाद आपको ऑनलाइन ही प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के लिए पहली क़िस्त का भुगतान करना है और अपना PMSYM Card Download कर लेना है.