FamPay एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप वित्तीय लेन-देन कर सकते है।

FamPay क्या है?

FamPay एक वॉलेट (Wallet) है, जो मुख्य रूप से टीनएजर्स (Teenagers) यानि जिनकी उम्र 13 साल से 19 साल के बीच में है उनके लिए बनाया गया है।

FamPay Download कैसे करें?

FamPay Mobile App गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

FamPay Account कैसे बनाये?

FamPay Mobile App ओपन करें मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड करें.

FamPay Account कैसे बनाये?

मोबाइल पर ओटीपी को दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें. 

FamPay Account कैसे बनाये?

इसके बाद आपको अपना नाम, जन्मतिथि दर्ज करके "Submit" बटन पर क्लिक करना है।

FamPay Account कैसे बनाये?

अब आपको यहाँ पर कुछ परमिशन देनी होगी, आपको "Grant Permission" पर क्लिक करना है फिर "Allow" पर क्लिक करना है।

FamPay Account कैसे बनाये?

इसके बाद आपको अपने अकाउंट को एक्टिवेट करने के लिए "Activate Now" पर क्लिक करना है।

FamPay Account कैसे बनाये?

FamPay Account Activate करने के लिए आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना होगा।

FamPay Account कैसे बनाये?

जब आप आधार नंबर दर्ज करके "Contiune" बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।

FamPay Account कैसे बनाये?

आपको वह ओटीपी डालकर "Submit" बटन पर क्लिक करना है।

FamPay Account कैसे बनाये?

इसके बाद आपका FamPay पर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाएगा, और आपका FamPay Account बन जाएगा।