राजस्थान सरकार ने डिजिटल इंडिया योजना के तहत महिलाओं को मोबाइल फोन देने की घोषणा अपने बजट में की थी।

इसे अब मूर्तरूप दिया जा रहा है। सरकार जून 2022 से महिलाओं को फ्री मोबाइल देने का काम शुरू करने वाली है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फ्री स्मार्ट फोन वितरण योजना के लिए सूचना प्रौद्योगिकी एवं जनसंचार विभाग ने ड्राफ्ट तैयार कर लिया है।

इसी हफ्ते टेंडर निकाला जाएगा। डिजिटल इंडिया योजना के तहत प्रदेश के 1.33 करोड़ चिरंजीवी परिवार की महिला मुखिया को ये स्मार्ट फोन दिए जाएंगे।

इधर सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के कमिश्नर संदेश नायक का कहना है कि बजट घोषणा के अनुसार महिला मुखिया को स्मार्ट फोन व इंटरनेट उपलब्ध कराया जाएगा।

स्मार्ट फोन के साथ तीन साल के लिए फ्री इंटरनेट कनेक्टिविटी और फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। हालांकि इंटरनेट डेटा महीने का 5 से 10 जीबी ही मिलेगा।

मोबाइल फ़ोन 5.5 इंच की डिस्प्ले होगी। फोन में कम से कम क्वार्ड कोर 1.2- 1.6 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 32 जीबी मैमोरी, 3200 एमएएच बैटरी होगी.

राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की एप्लीकेशन इसमें पहले से इन्सटॉल होंगी। इसके माध्यम से महिलाएं सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी ले सकेंगी।

योजना के बार में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें.