HDFC Bank से होम लोन लेने के लिया क्या करना होगा आइये जानते हैं

HDFC बैंक होम लोन की ब्याज दरें 6.70% से शुरू होती हैं। जिसको चुकाने की अवधि 30 सालों तक होती है।

HDFC बैंक से होम लोन के फायदे

30 लाख रुपये तक 6.80% – 7.30% तक ब्याज दर्ज लगता है.

एचडीएफसी होम लोन ब्याज दरें

30 लाख रुपये से ऊपर – 75 लाख तक 6.80% to 7.30% ब्याज दर्ज लगता है.

30 लाख रुपये से ऊपर – 75 लाख तक

– एचडीएफसी गृह सुधार ऋण – एचडीएफसी होम एक्सटेंशन ऋण – एचडीएफसी प्री-स्वीकृत ऋण – कृषिविदों के लिए एचडीएफसी गृह ऋण

एचडीएफसी होम लोन के प्रकार

आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए एवं आवेदक नौकरी पेशा करने वाला होना चाहिए.

लोन लेने के लिए आवश्यक शर्तें

लोन लेने के लिए आपको पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, सैलरी स्लिप आदि दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी

HDFC बैंक से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट एवं बैंक जाकर आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हो.

होम लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करें?

एचडीऍफ़सी बैंक महिलाओं को पर्सनल लोन प्रदान करती है.