अब आप रेलवे स्टेशन जाए बिना घर बैठे IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से रेलवे टिकट ऑनलाइन बुक करा सकते   हैं. जानिये ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक कराने की प्रक्रिया

सर्वप्रथम आपको IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/ पर जाना होगा।

Railway Ticket Booking

Step - 1

अब आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर "Register" करना होगा.

Railway Ticket Booking

Step - 2

रजिस्ट्रेशन के बाद  आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर "Login" होना होगा.

Railway Ticket Booking

Step - 3

लॉग इन होने के बाद आपको कहाँ जाना है एवं किस तारीख को जाना है, उसका चयन करना होगा.

Railway Ticket Booking

Step - 4

उसके बाद आपको ट्रेन को सेलेक्ट करके "Book Now" पर क्लिक करना है.

Railway Ticket Booking

Step - 5

इसके बाद रेलवे टिकिट बुकिंग फॉर्म खुल जाएगा. फॉर्म को सही से भरें.

Railway Ticket Booking

Step - 6

फॉर्म भर जाने के बाद आपको पेमेंट करना है. पेमेंट आप ATM, Google Pay, Phone Pay, Internet Banking के माध्यम से कर सकते हैं.

Railway Ticket Booking

Step - 7

सफलतापूर्वक पेमेंट होने पर इसकी सूचना आपको मोबाइल पर SMS के माध्यम से प्राप्त हो जायेगी. एवं आप टिकिट प्रिंट भी करा सकते हैं.

Railway Ticket Booking

Step - 8