यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें?

– सर्वप्रथम आपको यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

– ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद "Apply Online" के अंतर्गत "Saving Account" का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।

– ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा। – इस पेज में online saving account opening union bank से संबंधित कुछ जानकारी दी हुई होगी।

– यहाँ पर आपको निचे "Click Here For Apply Online Saving Account" के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

– ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद union bank of india online account opening form खुल जाएगा।

– इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी जैसे जानकारी जैसे अपना नाम, पिता / पति का नाम, जन्मतिथि, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पैन नंबर, आईडी नंबर, राज्य जिला और ब्रांच का चयन करके "Continue" बटन पर क्लिक करें।

– उसके बाद पते की जानकारी एवं नॉमिनी की डिटेल्स दर्ज करनी होगी। – उसके बाद आपको आईडी प्रूफ एवं एड्रेस प्रूफ दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड करना होगा।

– आवेदन फॉर्म पूर्णरूप से भर जाने के बाद "Submit" बटन पर क्लिक करें। – इसके बाद आपको यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में जाकर बैंक प्रबंधक से संपर्क करना होगा।

– याद रहे अपने साथ आवश्यक दस्तावेजों की सत्यापित प्रतिलिपि अवश्य साथ लेकर जावे। – बैंक प्रबंधक द्वारा आपके आवेदन फॉर्म का उचित सत्यापन किया जाएगा।

– इसके बाद आपको बैंक खाते में कुछ पैसे जमा कराने होंगे। – इस प्रकार आप यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में बचत खाते के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

[PDF] Union Bank Of India Account Opening Form Pdf Download