केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से शुरू की गई अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर कई राज्यों में विरोध-प्रदर्शन हो रहा है.

इस बीच भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने अग्निवीरों की भर्ती के लिए विवरण जारी किए हैं.

इंडियन एयर फोर्स की तरफ से एक रिलीज जारी की गई है, जिसमें योजना से संबंधित सभी जानकारी दी गई है.

इस स्कीम में बताया गया है कि ‘अग्निपथ’ योजना के जरिए सेना में शामिल होने वाले ‘अग्निवीरों’ की योग्यता क्या होनी चाहिए?

उनकी सैलरी क्या होगी? उन्हें छुट्टी कितनी मिलेगी और उनकी ट्रेनिंग कैसे होगी. इसके अलावा युवाओं को मिलने वाले भत्ते की भी जानकारी दी गई है.

वायुसेना की ओर से चयन प्रक्रिया 24 जून से शुरू हो रही है. योजना के तहत 17.5 से 21 साल के बीच का कोई भी भारतीय अप्लाई कर सकता है.

इसके लिए उसे सबसे पहले मेडिकल टेस्ट से गुजरना पड़ेगा. हालांकि पहले साल के लिए उम्र की उपरी सीमा 23 साल रखी गई है.

‘अग्निवीरों’ (Agniveeron) को साल में 30 छुट्टियां मिलेंगी, वहीं, डॉक्टर के परामर्श के हिसाब से मेडिकल लीव भी दिया जाएगा.