जैसे कि जब प्रदेश सरकारे किसान के प्रमाण पत्रों का सत्यापन का काम कर रही हो। इस समय आपको वेबपोर्टल पर स्थिति चेक करने पर ‘Waiting For Approval By State” सन्देश मिलेगा।
पीएम किसान के वेबपोर्टल पर स्थिति देखते रहने से अलग-अलग स्टेटस देखने में आते है जिनका मतलब भिन्न-भिन्न होता है। इस प्रकार से किसान इनको पढ़कर आने वाली क़िस्त की स्थिति की जानकारी ले लेते है।