PM Kisan की 12वीं किस्त के ल‍िए अभी चेक करें खाता, ये ल‍िखा हो तो आने वाले हैं पैसे

देश की प्रदेश सरकारों ने पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan) को जारी करने सम्बन्धी आदेश पारित कर दिए है।

इसकी जानकारी किसान अपने खाते की स्थिति देखकर ले सकते है। इससे पहले  किसानों के खातों में 11वीं क़िस्त इस साल के मई महीने में हस्तांतरित हुई  थी।

केंद्र सरकार की ओर से किसानों की आर्थिक स्थिति को दृढ़ करने के लिए पीएम  किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की किस्ते पहुँचती रही  है।

योजना के अंतर्गत पंजीकृत (Registered) सभी किसान लाभार्थियों को 2000 रुपए की धनराशि सम्बंधित बैंक खाते में प्राप्त हो जायेंगे।

12 क़िस्त की राशि को सितम्बर से नवंबर के बीच आना है। वैसे तो पीएम किसान  सम्मान निधि की धनराशि को अगस्त महीने में किसानों के एकाउंट्स में आना था।

इन दिनों बाढ़ और सूखे की समस्या से पीड़ित किसानों के लिए पैसों का इंतज़ार बहुत मुश्किल से हो रहा है।

किसानों को 2000 रुपए की क़िस्त मिलने से पहले पीएम किसान पोर्टल पर अपने धनराशि के स्टेटस के संकेत प्राप्त होते है।

जैसे कि जब प्रदेश सरकारे किसान के प्रमाण पत्रों का सत्यापन का काम कर रही  हो। इस समय आपको वेबपोर्टल पर स्थिति चेक करने पर ‘Waiting For Approval  By State” सन्देश मिलेगा।

इसका सीधा सा मतलब है कि सम्बंधित किसान की क़िस्त की धनराशि आने में अभी थोड़ा विलम्ब होगा।

पीएम किसान के वेबपोर्टल पर स्थिति देखते रहने से अलग-अलग स्टेटस देखने में  आते है जिनका मतलब भिन्न-भिन्न होता है। इस प्रकार से किसान इनको पढ़कर आने  वाली क़िस्त की स्थिति की जानकारी ले लेते है।