IIT JAM answer key आधिकारिक वेबसाइट jam.iitr.ac.in पर जारी कर दी गयी है.

उम्मीदवार 25 फरवरी 2022 तक आंसर की के खिलाफ आपात्ति दर्ज करा सकते हैं.

IIT JAM 2022 Answer Key चेक करने के लिए आप दिए गए चरणों का पालन करें

IIT JAM 2022 Answer Key: ऐसे चेक करें

सर्वप्रथम आपको IIT JAM की आध‍िकार‍िक वेबसाइट jam.iitr.ac.in पर जाना होगा.

STEP - 1

अब होम पेज पर आपको JAM 2022 Question Papers & Answer Keys की लिंक दिखाई देगी, इस पर क्लिक करें।

STEP - 2

जैसे ही आप ऑप्शन पर क्लिक करोगे आंसर की डाउनलोड हो जायेगी।

STEP - 3

ऑब्‍जेक्‍शन रेज करना है तो नीचे दिये गए डायरेक्‍ट लिंक पर क्‍ल‍िक करें.

आपत्‍त‍ि दर्ज करने के लिये उम्‍मीदवारों को प्रति प्रश्‍न 500 रुपये देने होंगे.

यदि उम्‍मीदवार द्वारा दर्ज आपत्‍त‍ि सही न‍िकली तो उन्‍हें 500 रुपये वापस कर दिये जाएंगे.