झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से कल यानी 21 जून 2022 को दोपहर 2:30 बजे कक्षा बारहवीं साइंस का रिजल्ट जारी होगा.

झारखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार कल खत्म हो जाएगा.

इंटरमीडिएट साइंस स्ट्रीम से झारखंड बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र JAC की  ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर रिजल्ट चेक कर  सकेंगे.

झारखंड एकेडमिक काउंसिल(JAC) द्वारा 12वीं की परीक्षा 24 मार्च से 25 अप्रैल तक आयोजित की गई थी.

परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र वेबसाइट के अलावा TV9 Hindi पर सबसे पहले रिजल्ट देख सकेंगे.

झारखंड बोर्ड इंटर की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हुई थीं. शिक्षा मंत्री  जगरनाथ महतो 21 जून 2022 को दोपहर 2:30 बजे जैक बोर्ड 12वीं साइंस का  रिजल्ट जारी करेंगे.

ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि, ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा जगरनाथ  महतो के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @Jagarnathji_mla पर नजर रखें.

झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- jacresults.com पर जाएं.

– होमपेज पर जाकर JAC 12th Sci Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें. – इसके बाद अपने क्रेडेंशियल रोल नंबर और जन्म डालें और सबमिट पर क्लिक करें.

– रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा. – भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट भी निकाल लें.