झारखंड अकेडमिक काउंसिल (JAC) मंगलवार को 12वीं बोर्ड के रिजल्ट का ऐलान करने वाला है.

हालांकि, 12वीं बोर्ड के साइंस स्ट्रीम के रिजल्ट (Jharkhand Board Result) का ही ऐलान किया जाएगा.

12वीं के साइंस स्ट्रीम के 66 हजार स्टूडेंट्स ने इस साल एग्जाम दिया है. ऐसे में अब इन्हें बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार है.

स्टूडेंट्स रिजल्ट का ऐलान होने के बाद झारखंड बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर jac.jharkhand.gov.in पर जारी कर सकते हैं.

बोर्ड ने कई सालों एग्जाम के दौरान हो रहे अनुचित व्यवहार, चीटिंग आदि को  रोकने के लिए एग्जामिनेशन हॉल में कैमरा लगाने का फैसला किया था.

यही वजह रही कि इस साल चीटिंग की कम घटनाएं सामने आईं. पिछले साल JAC  झारखंड बोर्ड ने 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम को कैंसिल कर दिया था.

ऐसा राज्य और देश में बढ़ते कोविड मामलों के मद्देनजर किया गया था. दरअसल,  उस दौरान झारखंड समेत पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ हा था.

झारखंड बोर्ड 12वीं के रिजल्ट का ऐलान करने के साथ ही रिजल्ट को अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर देगा.

लेकिन स्टूडेंट्स के रिजल्ट को चेक करने की वजह से वेबसाइट पर हेवी ट्रैफिक आ जाता है. इस वजह से वेबसाइट काम करना बंद कर देगी.

ऐसे में इन हालातों से निपटने के लिए बोर्ड 12वीं के स्टूडेंट्स को मोबाइल फोन पर ही रिजल्ट अवेलेबल कराएगा.

12वीं बोर्ड का रिजल्ट SMS के जरिए चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपने  मैसेज बॉक्स में RESULT (स्पेस) JAC12 (स्पेस) रोल कोड (स्पेस) रोलनंबर  टाइप करना होगा.

सके बाद इस डिटेल को 56263 नंबर पर सेंड करना होगा.

आपको मैसेज बॉक्स में RESULT JAC12 <Space> रोल नंबर टाइप करना होगा. इसके बाद इसे 56263 नंबर पर सेंड करना होगा.