जवाहर नवोदय व‍िद्यालय समिति, जेएनवीएसटी जल्‍द ही जवाहर नवोदय व‍िद्यालय, जेएनवी कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा के पर‍िणाम  जारी करने वाली है.

प्रवेश परीक्षा में उपस्‍थि‍त होने वाले छात्र अपना पर‍िणाम आधिकारिक वेबसाइट Navodaya.gov.in पर चेक कर सकेंगे.

बता दें कि पर‍िणाम जारी करने से पहले समिति आंसर की जारी करेगी. रिपार्ट्स के अनुसार जून में ही आंसर की जारी होगी.

छात्रों और अभ‍िभावकों को सलाह दी जाती है कि वह आध‍िकार‍िक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

जवाहर नवोदय व‍िद्यालय, जेएनवी की प्रवेश परीक्षा (Navodaya Vidyalaya Class 6 selection test) में 2.5 लाख छात्रों ने हिस्‍सा लिया था.

रिजल्ट चेक करने के लिए JNVST की आधिकार‍िक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.

होमपेज पर दिये गए रिजल्‍ट लिंक पर क्‍ल‍िक करें.

नया पेज खुलेगा. यहां अपना लॉगइन क्रेडेंशियल एंटर करें. सबमिट प्रेस करें.

रिजल्‍ट (JNVST class 6th result) स्‍क्रीन पर आ जाएगा. प्रिंटआउट लें.