केरल SSLC रिजल्ट 15 जून 2022 को जारी होने वाला है.

रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत तीन बजे होगी और फिर चार बजे रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो जाएगा.

कितने स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया- 4,22,226 कितने स्टूडेंट्स ने एग्जाम पास किया- 4,19,651 ओवरऑल पासिंग पर्सेंटेज क्या था- 99.47%

केरल के मलप्पुरम जिले के PKMMHS, एडरीकोड में एग्जाम देने के लिए सबसे अधिक स्टूडेंट मौजूद रहे.

केरल SSLC रिजल्ट का ऐलान बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत दोपहर 3 बजे होगी.

केरल में SAY या सेव ए ईयर एग्जाम बोर्ड एग्जाम का एक स्पेशल सेशन है,  जिसके तहत बोर्ड एग्जाम में पास नहीं होने वाले स्टूडेंट्स हिस्सा लेते  हैं.

आमतौर पर SAY एग्जाम की डिटेल्स मेन एग्जाम रिजल्ट के साथ घोषित की जाती है.