LIC Kanyadan Policy क्या है?

इस पॉलिसी के अंतर्गत 101 रु प्रतिदिन बचने पर बेटी के कन्यादान के लिए 21 लाख रु प्रदान किये जाते हैं.

LIC Kanyadan Policy Installment

एल आई सी कन्यादान पॉलिसी आयकर लाभ

LIC Kanyadan Scheme के अंतर्गत इनकम टैक्स अधिनियम 1961 के सेक्शन 80C में प्रीमियम पर छूट प्रदान की जाती है. यह छूट डेढ़ लाख रूपए तक प्राप्त की जा सकती है. इसी के साथ सेक्शन 10(10D) के अंतर्गत मैच्योरिटी या मृत्यु क्लेम की राशि पर भी छूट प्रदान की जाती है.

एल आई सी कन्यादान पॉलिसी प्रीमियम की राशि

LIC Kanyadan Policy के अंतर्गत आवेदक अपनी आय के अनुसार प्रीमियम की राशि घटा या बढ़ा सकता है. यदि आप रोजाना 121 रूपए जमा नहीं कर सकते तो आप इससे कम प्रीमियम वाला प्लान ले सकते हैं.

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी 2021 के लाभ

– पिता की मुत्यु पर कोई प्रीमियम नहीं देना पड़ेगा – इस पॉलिसी के अंतर्गत बीमाधारक की मृत्यु होने पर उसके परिवार को तुरंत 5 लाख रूपए दिए जाएंगे. – दुर्घटना (एक्सिडेंटल डेथ) में जान जाने पर पीड़ित पक्ष को 10 लाख (रकम पॉलिसी पर निर्भर करेगी) मिलेंगे। – इस पालिसी के तहत अभिभावकों पर अपनी बेटी की शादी का वित्तीय बोझ कम होगा. – पॉलिसीधारक को मैच्योरिटी तक हर साल 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। – 75 रुपए प्रतिदिन बचाएंगे, तब बेटी की शादी के वक्त 14.5 लाख मिलेंगे। – 151 रुपए रोज बचाएंगे, तब 31 लाख रुपए दिए जाएंगे। – 251 रुपए सेव करेंगे, उस स्थिति में 51 लाख की रकम हासिल होगी

Kanyadan Policy Scheme 2021 के लिए पात्रता

– आवेदक की प्रवेश आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए | – पॉलिसी की अवधि 13 से 25 साल – इस पॉलिसी को बेटी के पिता द्वारा ही ख़रीदा जा सकता है. – एलआईसी कन्यादान पॉलिसी को खरीदने के लिए बेटी की आयु कम से कम 1 वर्ष होनी चाहिए.

Kanyadan Policy Scheme 2021 के लिए दस्तावेज

– आधार कार्ड – निवास प्रमाण पत्र – आय प्रमाण पत्र – जन्म प्रमाण पत्र – पासपोर्ट साइज फोटो – योजना के प्रस्ताव का विधिवत भरा हुआ और हस्ताक्षर किया हुआ फॉर्म – पहला प्रीमियम भरने के लिए चेक या केश – मोबाइल नंबर

Kanyadan Policy Scheme में आवेदन कैसे करें

आप अपने नजदीकी एलआईसी कार्यालय जाकर इस योजना में आवेदन कर सकते हैं.