एलआईसी कन्यादान पॉलिसी 2021 के लाभ
– पिता की मुत्यु पर कोई प्रीमियम नहीं देना पड़ेगा – इस पॉलिसी के अंतर्गत बीमाधारक की मृत्यु होने पर उसके परिवार को तुरंत 5 लाख रूपए दिए जाएंगे. – दुर्घटना (एक्सिडेंटल डेथ) में जान जाने पर पीड़ित पक्ष को 10 लाख (रकम पॉलिसी पर निर्भर करेगी) मिलेंगे। – इस पालिसी के तहत अभिभावकों पर अपनी बेटी की शादी का वित्तीय बोझ कम होगा. – पॉलिसीधारक को मैच्योरिटी तक हर साल 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। – 75 रुपए प्रतिदिन बचाएंगे, तब बेटी की शादी के वक्त 14.5 लाख मिलेंगे। – 151 रुपए रोज बचाएंगे, तब 31 लाख रुपए दिए जाएंगे। – 251 रुपए सेव करेंगे, उस स्थिति में 51 लाख की रकम हासिल होगी
– आवेदक की प्रवेश आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए | – पॉलिसी की अवधि 13 से 25 साल – इस पॉलिसी को बेटी के पिता द्वारा ही ख़रीदा जा सकता है. – एलआईसी कन्यादान पॉलिसी को खरीदने के लिए बेटी की आयु कम से कम 1 वर्ष होनी चाहिए.
Kanyadan Policy Scheme 2021 के लिए दस्तावेज
– आधार कार्ड – निवास प्रमाण पत्र – आय प्रमाण पत्र – जन्म प्रमाण पत्र – पासपोर्ट साइज फोटो – योजना के प्रस्ताव का विधिवत भरा हुआ और हस्ताक्षर किया हुआ फॉर्म – पहला प्रीमियम भरने के लिए चेक या केश – मोबाइल नंबर