महाराष्‍ट्र स्‍टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन, MSBSHSE ने आज 17 जून को कक्षा 10वीं के नतीजों (SSC Result 2022 Maharashtra Board) की घोषणा कर दी है.

परीक्षा में 96 फीसदी से ज्‍यादा छात्र पास हुए हैं.

ऑनलाइन पर‍िणाम (Maharashtra SSC 10th Result) आज दोपहर 1 बजे mahresult.nic.in, sscresult.mkcl.org और अन्‍य वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे.

रिजल्‍ट (SSC Result 2022 Maharashtra Board) आज सुबह 11 बजे ही जारी (Maharashtra SSC Result 2022 declared) कर दिया गया.

लेकिन उसका रिजल्‍ट लिंक दोपहर 1 बजे एक्‍ट‍िवेट होगा.

कक्षा 12वीं के पर‍िणाम (HSC Results 2022) भी इसी तरह जारी किए गए थे.

पर‍िणाम देखने के लिए छात्रों को सबसे पहले आध‍िकार‍िक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाना होगा.

होमपेज पर ही रिजल्‍ट का लिंक मिल जाएगा, उस लिंक Maharashtra SSC result 2022 पर क्‍ल‍िक करें. 3. अपना रोल नंबर, पासवर्ड और मां का नाम दर्ज करें.

स्‍क्रीन पर आपका रिजल्‍ट Maharashtra SSC result 2022 आ जाएगा. उसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.