MBOSE HSSLC Result 2024-: Download Now

Meghalaya Board HSSLC Result इस बार मई 2024 को जारी किये जाने की सम्भावना है.

इसके लिए आपको विद्यार्थी का नाम, रोल नंबर, स्कूल का नाम, माता / पिता का नाम, विषय, डिवीज़न और विषय वार अंकों का विवरण आदि देना होगा.

सबसे पहले आपको megresults.nic.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

इसके बाद आपको "MBOSE Examination Results 2024 Arts, Science, Commerce" का ऑप्शन दिखाई देगा.

विषय सलेक्ट करने के बाद रोल नंबर एवं आवश्यक विवरण दर्ज करके "Submit" करे.

इसके बाद Meghalaya Board 12th Result 2024 आपके सामने खुल जाएगा.

यहाँ से आप रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हो और प्रिंट भी निकलवा सकते हो.

मेघालय बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं की कॉमर्स, साइंस एवं वोकेशनल विषयों के लिए टोपर्स की लिस्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है.

MBOSE HSSLC Result 2024 Full Details