PM Kisan: हो गया खुलासा! PM क‍िसान की 12वीं क‍िस्‍त में क्‍यों हुई देरी? इस द‍िन म‍िलेंगे 2000

क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि की 12वीं क‍िस्‍त का करोड़ों क‍िसानों को इंतजार है. लेक‍िन इस बार यह क‍िस्‍त अभी तक नहीं आई है.

प‍िछले साल 2021 में 9वीं क‍िस्‍त अगस्‍त के शुरुआत में ही आ गई थी. उससे पहले भी 2020 में 10 अगस्‍त को ही पैसे आ गए थे.

लेक‍िन इस बार इसमें हो रही देरी पर सरकार की तरफ से इस बारे में कोई  जानकारी नहीं दी गई. बाढ़ और सूखे से जूझ रहे क‍िसानों को इस क‍िस्‍त का  बेसब्री से इंतजार है.

दरअसल, सरकार को पता चला क‍ि कुछ लोग योजना का गलत तरीके से फायदा उठा रहे हैं.

ऐसे में फर्जीवाड़ा रोकने के ल‍िए सरकार ने ई-केवाईसी कराना जरूरी कर द‍िया  था. ई-केवाईसी कराने की अंत‍िम त‍िथ‍ि 31 अगस्‍त तय की गई थी.

अब सरकार की तरफ से आवेदनकर्ताओं और लाभार्थ‍ियों के डॉक्‍यूमेंट्स के वेर‍िफ‍िकेशन का काम तेजी से चल रहा है.

केवाईसी एवं डॉक्यूमेंट के सत्यापन के पूर्ण होते ही पीएम किसान योजना की 12वीं क़िस्त जारी कर दी जायेगी.

आपको पीएम किसान योजना का पैसा मिलेगा, या नहीं यह जानने के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें.