PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त का है इंतजार? यहां जान लें लेटेस्ट अपडेट

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. 

लेटेस्ट अपेडट के मुताबिक, सितंबर महीने में किसी भी दिन 2000 रुपये की राशि किसानों के खाते में भेजी जा सकती है. इन सबके बीच पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक बड़ा बदलाव आया है. 

दरअसल, ई-केवाईसी की आखिरी तारीख को लेकर दिए जा रहे अपडेट को हटा दिया गया है. इससे पहले आखिरी तारीख वहां पर लिखी हुई नजर आ रही थी. 

हालांकि, वेबसाइट पर ई-केवाईसी कराने का विकल्प अभी मौजूद है. किसान पोर्टल के माध्यम से या नजदीकी सीएससी सेंटर जाकर इस प्रकिया को पूरा कर सकते हैं.

जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है उनके पैसे रुक या अटक सकते है. 

12वीं किस्त के लिए कुछ राज्य सरकारों ने अप्रूवल द‍िया है और कुछ का अप्रूवल अभी पेंड‍िंग है, ऐसे में किसान ताजा अपडेट्स के लिए अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर अपडेट चेक करते रहे. 

बता दें कि इस बार पीएम किसान लाभार्थियों की संख्या में कमी आएगी. ताजा अपडेट के मुताबिक, भूलेख सत्यापन का काम अभी भी जारी है. 

जांच के दौरान अवैध लाभार्थियों की बड़ी संख्या सामने आई है. इन लोगों को सरकार की तरफ से अब तक ली गई सभी किस्तों को लौटाने का नोटिस जारी किया जा रहा है. 

पीएम किसान योजना की लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक करने के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें.