PM Kisan 12th Installment : पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त पर बड़ा अपडेट, इन 10 कंडीशन में नहीं मिलेगा पैसा

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से  एक है. इस योजना के अन्तर्गत सरकार छोटे और सीमान्त किसानों को आर्थिक  सहायता प्रदान करती है.

सरकार की यह एक ऐसी योजना है, जिसमें किसानों के अकाउंट में सीधे पैसे भेजे  जाते हैं. हर किसान के अकाउंट में सालाना 6,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते  हैं.

सरकार इन पैसों को 3 बराबर किस्तों में भेजती है, यानी केंद्र सरकार हर किस्त में 2,000 हजार रुपये ट्रांसफर करती है.

आपको बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच जारी की जाती है.

दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच जारी होती है. जबकि तीसरी किस्त 1  दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है. आखिरी बार 11वीं किस्त 31 मई, 2022 को  जारी की गई थी.

तब केंद्र की मोदी सरकार ने देश के 10 करोड़ पात्र किसानों को 21,000 करोड़  रुपये ट्रांसफर किए थे. अब सितंबर से नवंबर के बीच 12वीं किस्‍त कभी भी  किसानों के खाते में भेजी जा सकती है.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य किया  गया है. ई-केवाईसी की अंतिम तिथि को 31 जुलाई से बढ़ाकर 31 अगस्त तक इस  शर्त के साथ किया गया था,

ताकि इस तिथि तक लाभ लेने वाले सभी किसान ई-केवाईसी से जुड़ी आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर लें.

ऐसे में अगर आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं और आप ई-केवाईसी नहीं करवा पाएं हैं तो किस्त के पैसे अटक सकते हैं.

वहीं, सरकार की तरफ से अभी फिलहाल ई-केवाईसी अपडेट कराने की डेडलाइन को आगे नहीं बढ़ाया गया है.