पीएम किसान सम्मान निधि को सरकार की तरफ से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए शुरू किया गया था. इसे शुरू हुए तीन साल का समय हो गया है.
इसके तहत किसानों को 11वीं किस्त मिल चुकी है, अब किसान भाई 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच आने वाली यह किस्त जल्द ही किसानों के खाते में आ जाएगी.
लेकिन इस किस्त के आने से पहले सरकार की तरफ से किसानों को बड़ी राहत दी गई है. दरअसल, इस बार पीएम किसान के ई-केवाईसी (e-KYC) और गांव-गांव हो रहे सत्यापन के कारण 12वीं किस्त में देरी हो रही है.
पीएम किसान पोर्टल (pmkisan.gov.in) पर पहले ई-केवाईसी कराने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 तय की गई थी. लेकिन अब इसके लिए तारीख की बाध्यता खत्म कर दी गई है.
पीएम किसान की वेबसाइट पर लिखा है कि रजिस्टर्ड किसानों के लिए eKYC कराना जरूरी है. Biometric बेस्ड ई-केवाईसी के लिए नजदीकी CSC सेंटर से संपर्क करें.