PM Kisan Samman Nidhi: सरकार ने जारी किए फोन नंबर, ऐसे पता करें किश्त के 2000 रुपये मिलेंगे या नहीं

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक किसानों को 11 किश्तों में पैसे  मुहैया कराए जा चुके हैं। किसान अब 12 वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर  रहे हैं।

किश्त पाने के लिए सरकार ने e-KYC जरूरी कर दिया था। जिसकी आखिरी तारीख 31  अगस्त तक थी। जिन किसानों ने e-KYC नहीं कराया है। उन्हें 12वीं किश्त का  लाभ मिलना मुश्किल हो जाएगा।

इन सबके बीच सरकार ने किसानों के लिए पीएम किसान योजना से जुड़ी सभी जानकारी पाने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए एप्लीकेशन का स्टेटस जानने के लिए किसान टोल फ्री नंबर 155261 पर संपर्क कर सकते हैं।

लाभार्थी लिस्ट में नाम है कि नहीं। e-KYC की प्रकिया पूरी कर चुके हैं।  अकाउंट में पैसे आएंगे या नहीं। ऐसी तमाम जानकारी हासिल कर सकते हैं।

कृषि मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी गई है।  इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए किए गए  आवेदन की स्थिति जानने के लिए किसान 155261 पर कॉल कर सकते हैं।

सरकार ने पीएम किसान (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) की आधिकारिक वेबसाइट से eKYC को लेकर दी गई डेडलाइन की जानकारी हटा दी है।

इस योजना के तहत 31 अगस्‍त तक eKYC कराना जरूरी था। इसकी डेडलाइन पहले कई बार बढ़ाई जा चुकी थी।

फिलहाल अब डेडलाइन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। सरकार की ओर से  पहले यह कहा जा चुका है कि डेडलाइन तक eKYC न कराने वालों को 12वीं किश्त  का लाभ नहीं मिलेगा।