पीएम किसान योजना लाभार्थी सूची में बड़ी संख्या में नाम काटा जा रहा है.

बड़े पैमाने पर भुलेखो के सत्यापन की वजह व ई- केवाईसी न होने से कई हजार लोगो को पीएम किसान स्कीम का लाभ लेने से वंचित रखा गया.

ताज़ा खबर के मुताबिक, किसानो के बैंक खातों में 13वीं किस्त की रकम इसी हफ्ते आ सकती है.

13वीं किस्त खाते में ऐसे चेक करें?

पीएम किसान की वेबसाइट पर जाकर फार्मर कॉर्नर लिंक पर क्लिक करें.

- अब यहां आप बेनेफिशियरी सूची में अपना नाम चेक करें. - इसके बाद आपके सामने अगर YES लिखा hua आये तो आपकी 13वीं किस्त आएगी अगर NO आये तो नहीं आएगी.

1

आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म में पहले ये चेक करें ई-केवाईसी और लैंड डिटेल यहां पूरी भरी हुई है या नहीं.

DBT के माध्यम से सरकार द्वारा ekyc किसान लाभार्थियों के बैंक खाते में 12वीं के पैसे पहले ही डाले जा चुके है.

आप पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सहायता ले सकते है. - 155261 / 1800115526

PM Kisan Yojana 13वीं किस्त: 11 करोड़ किसानों को इसी हफ्ते मिलेगी गुड न्यूज!