21 लाख किसानों को नहीं मिलेगी, 12वीं क़िस्त जाँच जारी, यहाँ जानें पूरी जानकारी

पीएम किसान सम्मान निधि योजना सरकार की एक बहुत महत्वाकांक्षी योजना है। इसके जरिये किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

इसके तहत किसानों को हर साल में 6 हजार रुपए की सहायता केंद्र सरकार की ओर  से दी जाती है जिसका भुगतान हर चार माह के अंतराल में 2-2 हजार रुपए की  किस्त के रूप में किया जाता है।

अब तक किसानों को इस योजना की 11 किस्तें मिल चुकी है और इसकी 12वीं किस्त  सरकार की ओर से जारी की जानी है, जिसका किसानों को बेसब्री से इंतजार है।

इस योजना का लाभ देश के करीब 11 लाख से अधिक किसानों को मिल रहा है। वहीं  इस योजना में वे किसान भी शामिल हो गए हैं जो इस योजना के पात्र नहीं है।

ऐसे में सरकार अपात्र किसानों की पहचान कर रही है। इस दिशा में सरकार की ओर  से तेजी से कार्य किया जा रहा है ताकि वास्तविक पात्र किसान को इस योजना  का लाभ मिल सके।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने  बताया कि प्रदेश के करीब 21 लाख किसान अगली किश्त के लिए अपात्र पाए गए  हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में पीएम-किसान योजना के तहत पंजीकृत कुल किसान 2.85 करोड़ हैं।

अपात्र किसानों की संख्या अधिक है क्योंकि कुछ मामलों में पति-पत्नी को  लाभार्थी के रूप में पंजीकृत किया गया है और लाभ प्राप्त कर रहे हैं। जांच  पूरी होने के बाद अपात्र खातों से वसूली की जाएगी।

इसी प्रकार से पीएम किसान योजना की लेटेस्ट खबर प्राप्त करने के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें.