PM Kisan Yojana Beneficiary List Village Wise : विलेज वाइज़ सूची जारी, इन किसानों को मिलेगी किस्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं क़िस्त जल्द ही किसानों के बैंक खाते में जारी किये जायेंगे.

स्टेप - 1

– आवेदक पीएम किसान योजना ( PM Kisan Yojana ) सरकार की आधिकारिक वेबसाइट यानी pmkisan.gov.in पर जा सकते हैं।

स्टेप - 2

यहां होम पेज पर उपलब्ध सभी विकल्पों की जांच करें।

स्टेप - 3

– टॉप बार में Beneficiary List Option पर क्लिक करें। – नए टैब में लाभार्थी सूची चेक पेज खुल जाएगा।

स्टेप - 4

– यहां राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करें। – रिपोर्ट प्राप्त करें पर क्लिक करें।

स्टेप - 5

– वार्ड और पते के साथ एक नाम सूची तालिका खुल जाएगी। – इस तरह, कोई भी लाभार्थी सूची की जांच कर सकता है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा मिला की नहीं, ऐसे करें चेक