करोड़ों किसानों को अब अगली यानी 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम किसान योजना की यह किस्त इसी महीने बैंक अकाउंट में आ सकती है.
अब तक सरकार किसानों के बैंक अकाउंट में पीएम किसान योजना की 11 किस्तें ट्रांसफर कर चुकी हैं और किसानों को अगली यानी 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है.
मालूम हो कि विभिन्न राज्यों में आई बाढ़ की वजह से किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. ऐसे में किसानों को दो हजार रुपये की राशि से मदद मिलेगी.
पहले यह 31 अगस्त, 2022 थी, जोकि अब हट चुकी है. पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर ई-केवाईसी की तारीख हटने के बाद साफ है कि किसान अब भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं.