प्रधानमंत्री रोजगार मेला से मिलेगा 10 लाख युवाओं को रोजगार

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज दिनांक 22 अक्टूबर 2022 को धनतेरस के मौके पर “रोजगार मेला” का शुभारम्भ किया है.

PM Rojgar Mela के तहत एक डेढ़ साल के भीतर सरकारी मंत्रालयों एवं विभागों में 10 लाख लोगों को रोजगार प्रदान किया जाएगा.

इसके तहत हर महीने 75,000 से ज्यादा पात्र लोगों की भर्ती की जायेगी.

प्रधानमंत्री रोजगार मेला के प्रथम चरण में 75,000 लोगों की भर्तियाँ हो  चुकी है, पीएम मोदी जी ने उन्हें नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) देकर  रोजगार मेला का शुभारम्भ किया है.

रोजगार मेले के तहत विभिन्न सरकारी एजेंसियां जैसे संघ लोक सेवा आयोग  (UPSC), कर्मचारी चयन आयोग (SSC), रेलवे (Railway) द्वारा आगामी वर्षों में  चरणबद्ध तरीके से मिशन मोड के तहत 10 लाख नियुक्तियां की जायेगी.

इस स्कीम के तहत भारत सरकार कई केंद्र शासित राज्यों जैसे जम्मू एवं  कश्मीर, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, दादरा और नागर हवेली, दमन एवं दीप  आदि में रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा एवं चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे.

भारत सरकार द्वारा रोजगार मेला के तहत चयनित अभ्यर्थियों को 38 विभागों एवं  मंत्रालयों में नौकरी की गयी है. नियुक्त किये गए कार्मिकों को Group A,  Group B (राजपत्रित) Group B (अराजपत्रित) और Group C में नियुक्ति की  जाएगी।